Monday, November 10, 2025

Bigg Boss 19 में अमाल और अभिषेक का हुआ भयंकर झगड़ा! आगबबूला होते हुए बोले -” तेरे बाप को पकड़ के मारू?..”

Must read

Bigg Boss 19: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस के 19 वें सीज़न में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को मिलता ही है और एक फिर सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसमें अशनूर के चलते अभिषेक और अमाल मलिक में जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. इस दौरान अमाल मलिक ने अपने सारे हदें पार दी और बहुत सी गलत चीजों को बिना सोचे समझे बोल पड़े.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

अभिषेक और अमाल में हुआ झगड़ा

बिग बॉस 19 के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक में जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला और यह अशनूर कौर को लेकर हुआ. दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई है बात अब हाथापाई तक पहुंच गई और दोनों ने एक दूसरे को गाली देना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों में धक्का मुक्की भी देखने को मिला और लड़ाई के बाद अभिषेक बजाज पर अमाल मलिक ने बहुत से गंदे कमेंट भी किए.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

क्यों भिड़े अमाल और अभिषेक?

बता दें कि बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टंसी टास्क के दौरान अशनूर केयरटेकर बनी रहती है जिसमें वह अमाल मलिक और फरहाना को टारगेट करती है. जिसपर अमाल‌ मलिक गुस्से में अशनूर को कहते हैं कि वह भौंकती है . यह कमेंट अशनूर के दोस्त अभिषेक को पसंद नहीं आता है और अभिषेक अपना आपा खोते हुए अमाल मलिक से भिड़ जाते हैं.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

अमाल हुए आग बबूला

लेकिन अमाल मलिक यह नहीं मानते कि उन्होंने अशनूर को लेकर कुछ गलत कमेंट किया और आगे अमाल मलिक मेकर्स को भी चैलेंज कर देते हैं कि उन्हें किसी से भी डर नहीं है जिसे लाना है लेकिन आए. अमाल‌ मलिक को उनके दोस्त नीलम, तान्या और शहबाज शांत कराने की कोशिश करते हैं लेकिन वह शांत नहीं होते हैं और कहते हैं कि वह सलमान खान सर को भी बोलूंगा , मैं सर को भी दिखाउंगा कि उन्होंने कुछ बात बोला तो मैं इज्जत पर बात ली कि नहीं ली.पर‌ वो बातें यहां पर रिपीट करेगा तो …..बजता रहेगा बजाज, औकात है इसकी.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

अभिषेक को दी धमकी

अमाल मलिक ने आगे अभिषेक बजाज को धमकी दी. वह यही नहीं रूके बल्कि आगे कहा -” डरता नहीं हूं मैं ,सर की बातों को लेकर उल्टा चढ़ते हैं लोग. तेरे बाप को पकड़ के मारुं? खानदान खत्म कर दूं? खा जाऊं मैं एक मिनट में…… किससे बातें कर रहा है ये? बता दें कि अमाल मलिक गुस्से में नज़र आते हैं और वो गुस्से में अपनी सारे हदें पार कर देते हैं. पिछले हफ्ते भी अमाल मलिक को काफी फटकार पड़ी थी लेकिन उनके बर्ताव में कोई भी बदलाव नहीं दिखाई दिया था. अब फैंस को इंतजार है कि वीकेंड के वार पर सलमान खान कैसे रिएक्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें:Amaal Malik पर भड़कीं Gauhar Khan! सलमान खान के समाने लगाई क्लास

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article