Monday, November 10, 2025

Rashmika -Vijay Wedding: शादी की तारिख का हुआ खुलासा! जानें कब बंधेंगे शादी की बंधन में?

Must read

Rashmika -Vijay Wedding:दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के फैंस के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज सामने आई है. बहुत लंबे समय से जिन दो स्टार्स की लव स्टोरी सुर्खियों में रही है अब वह नए मुकाम पर पहुंचने जा रहे हैं. दोनों ने ही एक निजी समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में सगाई कर ली और अब शादी की तारिख का भी खुलासा कर दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना और टॉलीवुड के मशहूर एक्टर विजय देवरकोडा की.

Rashmika -Vijay Wedding (photo credit -google)

कब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं विजय और रश्मिका?

हाल ही में मिली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोडा अगले साल यानी 2026 फरवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक विजय देवरकोडा और रश्मिका मंदाना ने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों की मानें तो वह जल्द ही यह गुड न्यूज फैंस तक पहुंचा सकते है.

Rashmika -Vijay Wedding (photo credit -google)

कब शुरू हुई थी लव स्टोरी?

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोडा की लव स्टोरी साल 2018 से ही सुर्खियों में है, जब वह एक साथ फिल्म “गीता गोविंदम” में नज़र आए थे और इसके बाद साल 2019 में फिल्म “डियर कामरेड ” फिल्म ने दोनों की रिश्तों को और भी गहराई दे दी. फिर दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को पसंद आने लगी. फैंस ने फिर दोनों को एक साथ ट्रेवल करते , इवेंट्स और यहां तक छुट्टियों में एक साथ शुरू कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों की एक साथ होने की सुर्खियों की अफवाहें उड़ने लगी.

Rashmika -Vijay Wedding (photo credit -google)

साल 2024 में एक इंटरव्यू में दोनों ने साफ कहा कि वह सिंगल नहीं है लेकिन पार्टनर का बचते दिखाई दिए. अब दोनों की सगाई की खबरों से साबित होता है कि जिस रिश्तों को दोनों छुपाते आए वहीं शादी के मुकाम तक पहुंचेगा. हाल ही में एयरपोर्ट पर दोनों को एक ही कार से निकलते देखा गया है जिसके बाद अफवाहों को एक बार फिर हवा मिल गई है.

Rashmika -Vijay Wedding (photo credit -google)

दोनों के फिल्मों का सफर

जहां तक दोनों के करियर की बात की जाएं तो रश्मिका मंदाना हाल ही में फिल्म “कुबेरा” में दिखाई दी थीं जिसमें वह नागार्जुन और धनुष के साथ दिखाई दी थी. वहीं रश्मिका मंदाना जल्द ही दिवाली 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म ” थामा” में दिखाई देने वाली है जो कि एक जबरदस्त हारर कामेडी फिल्म है और इसमें वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयुष्मान खुराना और परेश रावल के साथ दिखाई देंगी. वहीं विजय देवरकोडा हाल ही में फिल्म “किंगडम” में नज़र आए जिसमें सत्यदेव और भाग्यश्री बोर्से अहम भूमिका में थे. वहीं अब फैंस दोनों की सगाई की बात सुनकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.वहीं सोशल मीडिया पर दोनों को साऊथ का पावर कपल और ड्रीम कपल भी कहा जा रहा है. साल 2026 के फरवरी में दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article