Monday, November 10, 2025

The Bads of Bollywood में इमरान और राघव का वायरल वीडियो नहीं था स्क्रिप्ट में! जानें क्या थी सीन की सच्चाई

Must read

The Bads of Bollywood:आर्यन खान के शो “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” में राघव जुयाल और इमरान हाशमी का एक सीन बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें राघव “कहो न कहो” गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस सीन के बारे में बात करते हुए राघव ने बताया कि यह सीन स्क्रिप्ट में नहीं था और उन्हें और आर्यन दोनों को ही उम्मीद थी कि यह सीन लोगों को पसंद आएगा.

The Bads of Bollywood (Photo credit -google)

राघव ने कहा कि जब इमरान हाशमी सेट पर आए, तो वह भावुक हो गए और सच में रोने लगे.उन्होंने बताया कि वह और आर्यन जब भी साथ होते थे, तो कुछ नया और दिलचस्प करने की कोशिश करते थे.इस सीन में भी उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की और यह सीन बनते-बनते बन गया.राघव ने आगे कहा कि उनका और आर्यन का दिमाग थोड़ा खुराफाती है और जब दोनों साथ होते हैं, तो स्क्रीन पर कुछ और ही बन जाता है.इस सीन को लेकर लोगों का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा मिला है और राघव ने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी.

The Bads of Bollywood (Photo credit -google)

स्क्रिप्ट में नहीं था यह वायरल सीन

राघव जुयाल ने आर्यन खान के शो “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” में इमरान हाशमी के साथ एक सीन शूट किया था, जिसमें उन्होंने “कहो न कहो” गाना गाया था. यह सीन बहुत वायरल हुआ और लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की.

राघव ने बताया कि यह सीन स्क्रिप्ट में नहीं था और उन्हें और आर्यन को नहीं पता था कि इमरान हाशमी की एंट्री पर क्या करना है. तभी आर्यन ने कहा कि वह गाना गाएंगे। राघव ने बताया कि उन्होंने “भीगे होंठ तेरे” और “कहो न कहो” में से “कहो न कहो” चुना क्योंकि इसमें अरबी अंश थे और उन्हें लगा कि यह गाना परफॉर्म करने में मजा आएगा.

The Bads of Bollywood (Photo credit -google)

राघव ने आगे कहा कि इस सीन के बाद उनका एक अलग ही फैन बेस बन गया है और लोग उनके इस सीन को बहुत पसंद कर रहे है. उन्होंने बताया कि आर्यन के साथ काम करना उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव था और उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को शो पसंद आएगा.

राघव ने शेयर किया अनुभव

रावण ने अपने सीरीज के अनुभव को शेयर करते हुए कहा पहले दिन जब मैं मास्टर छोड़ दिया था तो मेरा पूरा शरीर कांपने लगा और आंसू बहने लगे और यह अपने आप हुआ था. हर कोई हैरान था और आर्यन भी हैरान थे. लेकिन मुझे लगता है कि यह काम कर गया क्योंकि यह काफी रियल लग रहा था. उन्होंने आगे बताया कि बाकी किरदारों की बैग स्टोरी अच्छी तरीके से लिखी गई थी लेकिन मेरी नहीं थी. परवेज बस वहां थे, मजेदार लेकिन अनिर्धारित. “किल” के बाद लोगों ने मुझे मुख्य भूमिका में देखना शुरू कर दिया और इसलिए मैं आर्यन के पास गया. आर्यन ने कहा -” भाई मैं तुम्हें जानता हूं. मुझे तुमपर पूरा भरोसा है. यह मेरा पसंदीदा किरदार है और हम सेट पर साथ मिलकर बनाएंगे.”

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article