Sunday, December 7, 2025

Viral: प्रेमानंद महाराज से मिलने राजपाल यादव! कही ये बात हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Must read

Viral:बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध हस्तियाँ अक्सर वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने आती हैं.अभी‑अभी अभिनेता राजपाल यादव भी उनसे मिलने पहुंचे और उन्होंने ऐसी बात कह दी कि बाबा जोर‑जोर से हँस पड़े.

Viral (photo credit -google)

राज पाल यादव का वायरल हुआ वीडियो

अभिनेता राजपाल यादव ने हाल ही में वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. राजपाल यादव ने अपनी बेहतरीन कॉमिक शैली के लिए लोकप्रिय राजपाल ने इस मुलाक़ात मेंउन्होंने कुछ ऐसा कहा कि वहां उपस्थित सभी लोग हँस पड़े.बाबा प्रेमानंद भी उनकी बात सुनकर जोर‑जोर से ठहाका मारे और उनका यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

Viral (photo credit -google)

राजपाल यादव ने खुद को बोला -“मनसुखा”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है और इस क्लिप में देखा जा रहा है कि राजपाल यादव संत प्रेमानंद महाराज के पास आते हैं. महाराज उनसे पूछते हैं, “ठीक हो?” तो राजपाल जवाब देते हैं, “आज मैं ठीक हूँ, बहुत कुछ कहना चाहता हूँ पर अब शब्द नहीं मिल रहे.” फिर वह आगे कहते हैं, “एक तरह की भ्रम की स्थिति में मैं सोच बैठा कि द्वापर युग चल रहा है, कृष्ण जी यहाँ हैं, सब ग्वाले बन गये हैं और मुझे लगता है कि मैं ही मनसुखा हूँ.” उनकी इस बात पर प्रेमानंद महाराज जोर‑जोर से हँस पड़ते हैं.

आगे राजपाल यादव ने कहा, “मैं इस बेकाबू अंदाज़ को बनाए रखना चाहता हूँ.” संत प्रेमानंद ने हँसते हुए कहा, “ज़रूर रखो, आप ही तो पूरे भारत को हँसी‑खुशी से भरते हो, यही आपका कर्तव्य है.” इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, “मैं खुद को मनसुखा मानता हूँ, बस सभी को खुश रखना और किसी को भी दुख न पहुँचाना ही मेरी इच्छा है. “

Viral(photo credit -google)

आगे संत प्रेमानंद ने राजपाल यादव से उनका पसंदीदा नाम पूछा, और अभिनेता ने उनके सामने कुछ श्लोक पढ़े. मुलाक़ात में महाराज ने राजपाल को हमेशा नाम जप करने की सलाह दी, जिस पर अभिनेता ने कहा कि वह बहुत धन्य हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:अजित पवार का वायरल ऑडियो: महिला IPS अफसर से वीडियो कॉल की मांग से सियासी बवाल तेज

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article