Viral:स्मृति मंधाना ,जो भारतीय महिला क्रिकेट की सेकंड‑इन‑कमांड, और फिल्म‑निर्माता‑संगीतकार पलाश मुछाल की 23 नवंबर को सांगली, महाराष्ट्र में तय शादी की तैयारियां पूरी थी और मेहमान आ चुके थे, तभी अचानक समारोह अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया.आधिकारिक कारण परिवार में स्वास्थ्य‑आपात बताया गया, पर सोशल मीडिया पर अलग‑अलग बातें चल रही हैं. सोनल मीडिया पर एक महिला से साथ पलाश की चैट्स वायरल हो रही है जिसने हर तरफ बवाल मचा दिया है.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पहले रिपोर्ट सामने आई कि दो दिनों के भीतर दो व्यक्तियों को अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन अब इसमें अनएस्पेकेड मोड़ सामने आया है. सबसे पहले यह बताया गया कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को संभावित हृदय‑आघात के लक्षणों के कारण अचानक अस्पताल ले जाया गया. वहीं अगले दिन यह खबर आई कि पलाश मुछाल को भी अचानक स्वास्थ्य‑समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.इस दौरान सोशल‑मीडिया यूजर्स ने देखा कि स्मृति ने अपनी इंस्टाग्राम से सगाई की तस्वीरें और प्रपोज़ल वीडियो हटा दिए.उसी समय पलाश की बहन पलक मुछाल ने एक पोस्ट में परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की और यही से अटकलों की हवा मिली है.

पलाश की चैट्स हुई वायरल
इसी दौरान मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल की एक महिला के साथ कथित तौर पर चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे हैं और इस तस्वीर में डी कोस्टा नाम की इंस्टाग्राम यूजर की है और इसे सोशल मीडिया पर काफी वायरल की गई.

बता दें कि यह चैट्स मई साल 2025 की बताई जा रही है और इसमें पलाश उस महिला को स्विमिंग के लिए इनवाइट कर रहे हैं और जब महिला उनसे रिलेशनशिप स्टेटस पूछती है तो वह टालमटोल करते नज़र आ रहे हैं और लगातार आग्रह कर रहे हैं.

लोगों ने दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर पलाश की कथित बातचीत को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएँ मिक्स थी.एक रेडिट उपयोगकर्ता ने लिखा, “इसे पढ़कर तो मैं असहज हो गया; लोगों में अब शर्म नहीं बची.” दूसरे ने टिप्पणी की, “वह बड़े‑बड़े इजहार करके उसका भरोसा जीतता रहा, फिर चुपके से धोखा दे रहा था.” कुछ ने कहा कि आज के डिजिटल युग में कोई भी चीज़ फोटोशॉप की जा सकती है, इसलिए जल्दबाजी में निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए.कई लोगों ने यह भी कहा कि शायद स्मृति ने एक बड़ी दुर्घटना से बचाव किया.साथ ही कई यूजर्स ने स्मृति के पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
ये भी पढ़ें:Smriti Palash wedding: स्मृति और पलाश की टली शादी! सिंगर पलक मुच्छाल ने दिया पहला रिएक्शन

