Sunday, December 7, 2025

Latest News:2003 के मतदाता सूची में नहीं नाम..तो भरे फॉर्म !जानें पूरी डिटेल

Must read

Latest News:मतदाता सूची के विशेष गहन और विस्तृत पुनरावलोकन अभियान के तहत, गणना फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. अब सभी मतदाता इस अवसर का उपयोग कर सकते हैं.चाहे साल 2003 की मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज हो या नहीं, उन्हें गणना फॉर्म भरना अनिवार्य है, ताकि उनका नाम अस्थायी मतदाता सूची में शामिल किया जा सके. इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी.

Latest news (photo credit -google)

मतदाता सूची में नहीं है नाम तो करे ये काम

नोटिस मिलने पर, 2003 की मतदाता नामावली से जुड़ी जानकारी उन्हें देनी होगी. अधिकारी के संतुष्ट होने पर उनका नाम अंतिम सूची में जोड़ दिया जाएगा.यदि नोटिस के बाद भी आवश्यक डेटा नहीं दिया गया, तो उनका नाम अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में नहीं आएगा.आयोग द्वारा मतदाता के घर तीन बार नोटिस भेजी जाएगी. 16 दिसंबर को अस्थायी मतदाता सूची जारी होगी और उसी दिन से आपत्ति व दावे स्वीकार किए जाएंगे. इस दौरान, जिन लोगों के विवरण गणना फॉर्म में नहीं हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा.

Latest news (photo credit -google)

82% गणना का प्रपत्र हो गया है आनलाइन

उप‑जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन, गौरव शुक्ल, ने कहा कि यदि 2003 का डेटा मतदाता को नहीं पता है, तो भी उन्हें गणना प्रपत्र भरना नहीं भूलना चाहिए; बाकी औपचारिकताएँ बाद में पूरी कर ली जाएँगी. एडीएम प्रशासन के अनुसार, 82 % गणना प्रपत्रों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है, यानी लगभग 15 लाख 6 हज़ार मतदाताओं के विवरण डिजिटल हो चुके हैं.जिले के पाँच विधानसभा क्षेत्रों—इसौली, सुल्तानपुर, कादीपुर, लंभुआ और सदर—को मिलाकर कुल 18 लाख 43 हज़ार मतदाता पंजीकृत हैं। मंगलवार को भी प्रपत्रों को इक्‍त्र करने, भरवाने और जमा करने का काम जारी रहा.

Latest news (photo credit -google)

120 से अधिक बीएलओ को अब तक एसआईआर का शत‑प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया है. इसौली विधानसभा के बूथ 252 के बीएलओ राकेश कुमार को बल्दीराय के एसडीएम प्रवीन कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बीईओ रोजी सिंह भी उपस्थित थी.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव का दो वोटर कार्ड विवाद पर बयान

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article