Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 से एविक्शन के बाद आवेज दरबार नहीं है खुश ! बोले -” मैं निराश हूं….”

Must read

Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा पोस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का 19 वा सीज़न आए दिन चर्चा का विषय बना हुआ रहता है और हाल ही एक बार फिर यह सुर्खियों में है. इस बार घर में मौजूद कंटेस्टेंट को लेकर नहीं बल्कि घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट आवेज दरबार को लेकर. दरअसल, बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद उनको शो से एविक्ट कर‌ दिया गया है और उनके एविक्शन से सभी हैरान हैं और इसी बीच बहुत से अफवाहें भी फैलाई जा रही है जिसपर आवेज दरबार ने हाल ही में अपना रिएक्शन दिया है.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

आवेज दरबार ने दिया रिएक्शन

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आवेज दरबार ने बिग बॉस 19 से एलिमिनेट होने के बाद अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर सफाई दी है. उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने शो से बाहर निकलने के लिए 2 करोड़ रुपये दिए हैं. यह अफवाह तब उड़ी जब गौहर खान ने शो के मेकर्स से पूछा कि क्या आवेज की एक्स-गर्लफ्रेंड शुभि जोशी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी और मेकर्स के जवाब न देने पर यह दावा किया गया.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

आवेज दरबार ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने शो से बाहर आने के लिए कोई पैसा नहीं दिया.आवेज के आगे कहा कि अगर किसी ने उन्हें इतना पैसा दिया होता तो वह इसका खुलासा जरूर करते.आवेज ने अपने एविक्शन के बारे में कहा कि वह शो में और अच्छा कर सकते थे, लेकिन कम वोट मिलने की वजह से वह बाहर हो गए.

अफवाहों पर क्या बोले आवेज?

बिग बॉस 19 से एडिक्शन के बाद आवेज दरबार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा -” मैंने यह भी ये अफवाहें सुनी है और जो भी यह अफवाहें फैला रहा है उसे उसको कर्मा जरुर से मिलेगा. मैं ऐसे शो में 2 करोड़ रुपए क्यों दूंगा जहां मुझे सिर्फ 50 लाख रुपए मिल रहें हैं? मैंने यह शो देखा है और मुझे पता है इस शो में अतीत को घसीटा जाता है इसलिए यह जाहिर सी बात है मैं यह सोच विचार करके ही अंदर जाउंगा. “

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

आवेज ने आगे कहा -” अच्छा तो नहीं है लेकिन ठीक है मैं शो के लिए बहुत एक्साइटेड था लेकिन ठीक है. मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था लेकिन मुझे एहसास कराया गया कि मैं कुछ खास नहीं हूं. अब जब मैं एपिसोड देखता हूं तो मुझे पता चलता है कि मैंने ऐसी बहुत सी चीजें की है जो वायरल गई है. ” आगे उन्होंने कहा कि -” मुझे समझ नहीं आता है कि मुझे एविक्ट न होने का फीडबैक क्यों दिया गया. मुझे लगता है कि मेरे बारे में सारी बातें बेतुकी है , मैं बाकियों से ज्यादा खेल में बने रहने का हकदार था. मैं निराश हूं लेकिन शो में मेरा समय बहुत ही अच्छा बीता है. इसने मुझे बहुत सी चीजों की अहमियत सिखाई है. “

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

आवेज ने अमाल‌ और बसीर को लेकर कही ये बात

सिर्फ इतना ही नहीं आगे आवेज दरबार ने म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक और बसीर अली के आरोपों को पूरी तरीके से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि अमाल ने जो भी बोला डर और दबाव में बोला होगा. आवेज ने साफ किया कि उन्होंने कभी भी किसी से काम या मदद नहीं मांगी है और अपने ही मेहनत से नाम और पहचान बनाई है.

ये भी पढ़ें:Shefali jariwala: बिग बॉस 13 फेम शेफाली का हुआ निधन! कांटा लगा गाने से रातों-रातों बनी थी स्टार

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article