Dhanshrree Verma:अहाना कुमरा ने हाल ही में एक रियालिटी शो में धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच टूटे रिश्ते पर अपनी राय दी है जिससे विवाद खड़ा हो गया. अहाना ने कहा कि उन्हें किसी की निजी जिंदगी में दिलचस्पी नहीं है. अहाना ने यह रिवील किया क्या धनश्री वर्मा शो “राइज एंड फाल” में बार-बार चहल की बात कर विक्टिम कार्ड खेल रही है.

अहाना कुमरा ने खोली पोल
रियालिटी शो राइज एंड फाल में अभिनेत्री अहाना कुमरा शो से बाहर हो चुकी है और शो में उनकी कई मौकों पर धनश्री वर्मा के साथ बातचीत हुई थी. एक इंटरव्यू में अहाना ने बताया क्या धनश्री वर्मा में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग टूटी अपनी शादी पर बात कर विक्टिम कार्ड खेल रही है? जानें अहाना ने इसका क्या जवाब दिया.

वहीं धनश्री को अक्सर शो में अक्सर शो में अपने तलाक और चहल संग बिखरे रिश्ते पर करते देखा गया है और इस पर कहते हुए अहाना ने कहा कि उन्हें किसी की पर्सनल लाइफ पर बात करने का कोई शौक नहीं है और उन्होंने शायद ही कभी धनश्री से शादी पर कोई सवाल किया होगा. चहल संग उनका रिश्ता क्यों टूटा था क्या हुआ था उनके बीच ये सब जानने का उन्हें कोई शौक नहीं था और इसमें उन्हें कोई रूचि नहीं था.
अहाना ने धनश्री को लेकर कही ये बात
अहाना कुमरा ने धनश्री वर्मा के बारे में कहा कि उन्हें किसी की निजी जिंदगी के बारे में बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी धनश्री से उनकी शादी या तलाक के बारे में कोई सवाल नहीं किया, और न ही उन्हें इसके बारे में जानने में कोई रुचि है.

अहाना ने कहा कि धनश्री अक्सर अपने तलाक और युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करती हैं, लेकिन उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी धनश्री को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया.

जूम से बातचीत में अहाना ने कहा कि धनश्री की शादी किससे हुई है? कितने समय तक चली? तलाक कब हुआ? क्या हुआ? मैंने इन बारे में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन धनश्री ने सब कुछ कहा और इससे पता चलता है कि वो कौन हैं और इस प्लेटफार्म को किस चीज के लिए इस्तेमाल कर रही है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

