Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में तान्या और नीलम ने किया अशनूर का बॉडीशेमिंग! सलमान खान ने लगाई फटकार

Must read

Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो “बिग बॉस 19” अपने अंतिम पड़ाव पर है और जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ रहा है और भी इंटेस होता जाता जा रहा है. जहां कंटेस्टेंट शो में बने रहने के लिए और जीतने के लिए प्लैनिंग प्लोटिग करते हैं वहीं बीते एपिसोड में नीलम और तान्या ने सारी हदें पार करते हुए अशनूर को बॉडीशेम किया और उन पर भद्दे कमेंट किए जिसके बाद सलमान खान ने दोनों की क्लास लगा दी.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

सलमान खान ने तान्या और नीलम को लताड़ा

हाल में बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान ने बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल और नीलम गिरी की क्लास लगाई, जब उन्होंने अश्नोर कौर के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की. तान्या और नीलम ने अशनूर की तुलना हाथी और डायनासोर से की थी, जिसे बॉडीशेमिंग का गंभीर मामला है. सलमान खान ने दोनों को फटकार लगाते हुए कहा, “तुम्हें ऐसी बातें कहने का अधिकार किसने दिया?” उन्होंने आगे कहा, “अपने चेहरे को कभी देखा है? अश्नोर तुमसे ज्यादा क्यूट और छोटी है.”

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

सलमान खान के इस एपिसोड के बाद, फैंस और सेलिब्रिटीज ने अशनूर के समर्थन में आवाज उठाई. गौहर खान ने तान्या की आलोचना की और कहा कि अशनूर के बारे में ऐसी टिप्पणियां करना बिल्कुल गलत है और अन्य सेलिब्रिटीज ने भी अशनूर के समर्थन में बात की और टान्या और नीलम की आलोचना की.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

अशनूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के सलमान

सलमान खान ने तान्या मित्तल और नीलम से पूछा कि उनकी अशनूर के बारे में क्या राय है. नीलम ने जवाब दिया कि वह अच्छी लग रही है, जबकि तान्या ने कहा कि वह प्रिंसेस जैसी लग रही है.सलमान खान ने नीलम को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें अपनी बात पर गर्व होना चाहिए, लेकिन अब वह क्यों नहीं बोल रही हैं.सलमान ने तान्या की ओर मुड़कर कहा कि उन्होंने अशनूर के लिए जो शब्द इस्तेमाल किए हैं, जैसे कि हाथी जैसी, डायनासोर जैसी, मोटी और फुग्गे जैसी शक्ल वाली, वह बिल्कुल गलत हैं. सलमान ने पूछा कि उन्हें ऐसी बातें कहने का अधिकार किसने दिया.

भावुक हुई अशनूर

अशनूर कौर अपने बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणियों से हैरान रह गई और उन्होंने तान्या से कहा कि उन्हें ऐसी बातें कहने पर शर्म आनी चाहिए. नेशनल टीवी पर अपने वजन को लेकर मजाक उड़ता देख अश्नोर भावुक हो गई.वहीं, सलमान खान ने कुनिका सदानंद को “दादी अम्मा'” कहने और ऐज शेम करने के लिए अभिषेक बजाज को भी फटकार लगाई.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

फैंस ने किया सपोर्ट

अशनूर कौर को फैंस का भरपूर समर्थन मिल रहा है और उनको इमोशनल होता देख फैंस उनके समर्थन में आगे आए हैं और उन्हें मजबूत रहने की सलाह दे रहे है. कई टीवी सितारों ने भी अश्नोर के समर्थन में पोस्ट साझा किया हैं.वहीं, तान्या और नीलम की इस हरकत के कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.बिग बॉस के प्रोमो वीडियो ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है, और वे जानने के लिए उत्सुक हैं कि सलमान खान और किस-किस घरवाले की क्लास लगाएंगे.

ये भी पढ़ें: Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article