Deepika Padukone:अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को साउथ इंडिया के दो फिल्मों “कल्कि 2898″ ” और “स्पिरिट” के सीक्वल से बाहर निकाल दिया गया है और बाहर होने के बाद अभिनेत्री सुर्खियों में है. जब वह फिल्म से बाहर हुई है अभिनेत्री से कथित तौर पर 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की मांग को लेकर बहस होने लगी है. हालांकि इंडस्ट्री में बहुत से लोग ने इस पर अपने विचारों को साझा किया है. वहीं हाल ही में एक बार फिर इसकी चर्चा चारों तरफ शुरू हो गई है.

साउथ के प्रोड्यूसर ने दीपिका पादुकोण पर कसा तंज
हाल ही में फिल्म निर्माता एसकेएन ने रश्मिका मंदाना की आगामी तेलगु फिल्म ” द गर्लफ्रेंड” के एक इवेंट में रश्मिका की तारीफ की पुल बांधते हुए कहा कि वह एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो काम में इस तरह की कोई भी डिमांड को नहीं रखती है और इवेंट में निर्माता एसकेएन ने आगे मंच पर नज़र आएं और उन्होंने रश्मिका की तारिफ करते हुए वर्किंग आवर की बात की. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन दीपिका पादुकोण के कथित 8 घंटे के काम करने के अनुरोध का क्लियर तरीके से जिक्र किया.

फिल्म निर्माता ने की रश्मिका की तारीफ
फिल्म निर्माता एसकेएन ने रश्मिका की तारिफ करते हुए कहा -” ऐसे समय में जब इस बात पर बहस चल रही है कि कितने घंटे काम करना चाहिए, पूरे भारत में केवल एक ही हिरोइन है जो जरूरत पड़ने पर जितने भी घंटे काम करने को तैयार है.”

आगे उन्होंने कहा कि -” वह ( रश्मिका मंदाना) काम को घंटों के लिहाज से नहीं, बल्कि प्यार से देखती है और उनकी प्रतिबद्धता समय को लेकर नहीं और न किसी भी सीमा को लेकर है. यही कारण है कि सभी को ऐसा लगता है कि वह परिवार का हिस्सा है.

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी के जन्म के बाद 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की, जिसके कारण वे “स्पिरिट” और “कल्कि 2898 AD” सीक्वल से बाहर हो गई.उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते यह दबाव डालने जैसा लग रहा है, तो ऐसा ही है. दीपिका ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री के कई बड़े मेल एक्टर्स सालों से बिना किसी नेगेटिव सुर्खियों के 8 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे है.वही अब यह मुद्दा इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें:High court से Ravi Mohan को लगा झटका! फिल्म में टाइटल लगाने का लगा आरोप

