Sunday, December 7, 2025

Rise & Fall के विनर बने Arjun Bijlani, जानें कितनी मिली जीत की रकम और कौन रहा रनरअप

Must read

Rise & Fall:ओटीटी रियालिटी शो ” राइज एंड फॉल ” का फिनाले हो गया है और शो को इसका विनर भी मिल गया है. बता दें कि अर्जुन बिजलानी ने शो के ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि कौन से कंटेस्टेंट्स रहे रनर अप और विनर को कितना इनाम मिला?

Rise & Fall (photo credit -google)

Rise &Fall के विनर बने अर्जुन बिजलानी

रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” का ग्रैंड फिनाले 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रसारित हुआ, जिसमें अर्जुन बिजलानी ने विजेता का खिताब जीता.अशनीर ग्रोवर ने शो को होस्ट किया, और फिनाले एपिसोड एमएक्स प्लेयर और सोनी टीवी पर दिखाया गया. शो 6 सितंबर से शुरू हुआ था, और प्रतियोगियों ने कई चुनौतीपूर्ण टास्क्स पूरे किए. अर्जुन की जीत पर लोग खुश हैं और उन्हें परफेक्ट विनर मान रहे हैं.

Rise & Fall (photo credit -google)

कितनी मिली winning amount?

अर्जुन बिजलानी ने “राइज एंड फॉल” शो में विजेता का खिताब जीता और 28 लाख 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि अपने नाम की.आरुष भोला पहले रनर-अप और अरबाज पटेल दूसरे रनर-अप रहे. अर्जुन ने शो में एक वर्कर के रूप में शुरुआत की, लेकिन अपनी दृढ़ता और रणनीति से शासक की भूमिका तक पहुंचे.उन्होंने पूरे सीजन में अपनी क्षमता साबित की और हर चुनौती का सामना किया.

Rise & Fall (photo credit -google)

अर्जुन ने अपनी जीत पर कहा, “राइज एंड फॉल ने मुझे सिखाया कि हर गिरावट आगे बढ़ने का एक मौका है. यह सफर आसान नहीं था, हर दिन नई चुनौतियां और सबक लेकर आया.उतार-चढ़ाव, तनाव, दोस्ती और टकराव ने मुझे परखा. यह जीत अवास्तविक लगती है. मैं अपने साथी प्रतियोगियों, खासकर आरुष और अरबाज का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे नाम पर मुहर लगाई. “

अरबाज और आरूष की जबरदस्त परफॉर्मेंस

सौम्या आरुष भोले ने सीजन के अधिकतर समय बेसमेंट में एक मजदूर के तौर पर बताएं लेकिन लगातार टास्क जीते रहे और एडमिनिस्ट्रेशन समझते हुए फाइनल तक पहुंच आए. उनके फ्लैक्सिबिलिटी और आत्मविश्वास में दर्द को और पति होंगे दोनों का समर्थन जीता. भैया अरबाज पटेल शो की शुरुआत बताओ शासन के रूप में की थी और प्रिंट हाउस में अपनी उपस्थिति से प्रभाव डाला भले ही दो अब तो तक बेसमेंट पर रहना पड़ा लेकिन फिर से शीर्ष पर लौट आए. उनकी डायनामिक गेम प्ले को सभी ने अप्रिशिएट किया है.

Rise & Fall (photo credit -google)

बता दें कि फिनाले में पहुंचने वाले शीर्ष छह प्रतियोगी थे: अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला, अरबाज पटेल, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित, और आकृति नेगी. “राइज एंड फॉल” का फॉर्मेट अनोखा था, जहां प्रतियोगियों को वर्कर और रूलर की भूमिकाएं बदलनी पड़ती थी. टास्क, एलिमिनेशन, और पावर की अदला-बदली ने शो को रोमांचक बनाया. विजेता का फैसला प्रतिभागियों की इंटरनल वोटिंग से हुआ, जहां उन्होंने ही असली विजेता चुना.

ये भी पढ़ें:Pawan Singh नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव,कहा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article