Bharti Singh:कामेडियन भारती सिंह इन दिनों फिलहाल अपने परिवार के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही है और हाल ही में वह स्विट्जरलैंड अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थी और यहां पर उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट भी किया था.स्विट्जरलैंड में भारती सिंह लगातार व्लाग डाल रही है. भारती सिंह ने अपने हाल ही के एक वीडियो में प्रेग्नेंसी से जुड़े फैंस के कई सवालों के जवाब दिए, जिसमें उन्होंने इस बात का जवाब दिया कि क्या उन्होंने स्विटजरलैंड में बच्चे का जेंडर चेक करवाया है.
बेबी का जेंडर चेक करवाने पर बोली भारती
भारती सिंह ने अपने नए वीडियो में प्रेग्नेंसी से जुड़े फैंस के सवालों के जवाब दिए. कई यूजर्स का कहना था कि उन्होंने स्विटजरलैंड में जाकर बच्चे का जेंडर चेक करवा लिया होगा, जिस पर भारती ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. उन्होंने कहा, “लोग कह रहे हैं कि मैं अब जाकर बोल रही हूं कि लड़का हो या लड़की, मुझे हेल्दी बेबी चाहिए. मैं कानून के खिलाफ कभी नहीं जाती.हमें चेक करा के क्या करना है, हमारे पास भगवान का दिया सबकुछ है.मैं और हर्ष अच्छा कमा रहे हैं. जो भी भगवान देगा, उसका पूरा आदर करेंगे.हमारे घरवालों ने भी नहीं कहा कि यहां चेक करवालो. लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि विदेश में हो, चेक करवा लो, लेकिन मुझे चेक नहीं करवाना.ऊपरवाले ने लड़की देनी होगी तो वो देगा. “
घरवालों से भी छुपाई प्रेग्नेंसी
भारती सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने घरवालों से भी अपनी प्रेग्नेंसी छुपाई रखी थी. उन्होंने कहा, “सब लोग बोलते हैं कि जब मैंने रिवील किया तो मेरे घरवालों ने रिएक्शन दिया, लेकिन मेरा मोटा पेट देखकर उन्हें पता नहीं चला.हां, उनको बिल्कुल पता नहीं चला. जब हम अपने होटल वापस आए तो हमें बहुत ताने और गालियां सुननी पड़ी हैं. मैं उनके सामने बहुत ढीले कपड़े पहनती थी. मेरे पति हमेशा बोलते थे कि तेरा वजन बढ़ गया है, पेट भी बढ़ गया है.हमने किसी को बताया नहीं था कि हम सेकंड बेबी प्लान कर रहे हैं.”
आगे भारती ने कहा, “खैर, जिसको समझना है वो समझे, जिसको नहीं वो न समझे. सभी को लग रहा था कि मेरा वजन बढ़ गया है.मैंने सभी को यही कहा कि मैं घर पर खूब खा रही हूं, तो नैचुरली वजन थोड़ा बढ़ गया.जब सबको पता चला तो सब बहुत खुश हुए.”
ये भी पढ़ें:ज्ञान भारतम् मिशन सम्मेलन: पीएम मोदी ने भारतीय पांडुलिपियों के संरक्षण पर दिया जोर

