Sunday, December 7, 2025

Amaal Malik हुए Abhishek Bajaj पर अग्रेसिव, भड़की गौहर खान ने उठाए बदतमीजी पर सवाल

Must read

Amaal Malik:बिग बॉस 19 के पिछले एपिसोड में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी, जिस पर गौहर खान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.उन्होंने अमाल मलिक पर फिर से निशाना साधा है और उनके आक्रामक व्यवहार पर आपत्ति जताई है. गौहर खान ने अभिषेक बजाज का साथ दिया है.

Amaal Malik (Photo credit -google)

अमाल मलिक पर भड़की‌ गौहर खान

बिग बॉस 19 में सोमवार को नॉमिनेशन टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच फिर से झगड़ा हो गया. दरअसल, अभिषेक बजाज ने नॉमिनेशन में अमाल मलिक का नाम लिया और कहा कि वह घर में सोते रहते हैं, जिससे अमाल नाराज़ हो गए और उन्होंने भी नॉमिनेशन में अभिषेक का नाम ले लिया. टास्क के दौरान दोनों फिर से आपस में भिड़ गए.

Amaal Malik (Photo credit -google)

अभिषेक और अमाल के बीच हुआ झगड़ा

अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच झगड़े की शुरुआत अमाल ने की थी. टास्क के अनुसार, नॉमिनेशन के लिए जिसका नाम लेना था, उसे एक पानी पुरी खिलानी थी. अमाल ने अभिषेक को एग्रेसिव होकर पानी पुरी खिलाई और उनके मुंह पर हाथ लगाते हुए धक्का दिया, जिससे अभिषेक भड़क गए. उन्होंने अमाल को तुरंत जवाब दिया और अपनी हद में रहने को कहा. अभिषेक ने रिएक्शन देते हुए अमाल मलिक को धक्का दिया, जिससे दोनों के बीच फिर से तनाव बढ़ गया.गौहर खान ने भी अमाल के आक्रामक व्यवहार को गलत ठहराया है.

Amaal Malik (Photo credit -google)

अभिषेक के सपोर्ट में बोली गौहर खान

अभिनेत्री गौहर खान ने एक बार फिर ट्विटर पर अमाल मलिक की आलोचना की है. उन्होंने X पर लिखा है कि किसी को भी दूसरे व्यक्ति के चेहरे को छूने की हिम्मत कैसे हो सकती है, खासकर जब वो उनके होंठों को दबाने जैसी हरकत करे? यह क्या है? छूकर उकसाना भी एक तरह की शारीरिक हरकत है. क्या यह एक सीधी और सरल बात नहीं है? अमाल को रोकना चाहिए, या फिर सभी को जानवरों की तरह एक-दूसरे से लड़ने के लिए छोड़ देना चाहिए. अगर यह स्वीकार्य है, तो मर्यादा कहां तय करेंगे? कहां लिखा है कि किसी की बॉडी को किसी भी तरह से छूना ठीक है? माथा छूने के लिए किसने कहा था? क्या वह भी उकसाने वाला नहीं था?

Amaal Malik (Photo credit -google)

अमाल और गौहर में हुई बहस

गौहर खान और अमाल मलिक के बीच हुई बहस के बाद फैंस गौहर के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने अमाल की इस हरकत को गलत ठहराया है. कई लोगों का मानना है कि टीवी पर दिखने के कारण अमाल मलिक अपने आक्रामक स्वभाव को दबाए हुए हैं, वरना वे वास्तविक जीवन में काफी आक्रामक होंगे. यूजर्स ने इस मामले में अभिषेक बजाज का समर्थन किया है और उन्हें वास्तविक बताया है. गौहर खान इससे पहले भी कई बार अमाल मलिक को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना चुकी है. वीकेंड का वार के एक एपिसोड में वे शो में गेस्ट बनकर आई थीं और आवेज दरबार का समर्थन करते हुए उन्होंने अमाल की आलोचना की थी, जिससे सलमान खान के सामने भी अमाल और गौहर के बीच बहस हो गई थी.

ये भी पढ़ें:Lip surgery कराने पर ट्रोल हुई अभिनेत्री Jasmin Bhasin का सामने आया रिएक्शन, कहीं ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article