Hardik Pandya:भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है और तलाक के दो साल बाद हार्दिक पांड्या ने मॉडल माहिका के साथ अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. बता दें कि हार्दिक पांड्या 11 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे है और इस खास मौके पर उन्होंने अपने नए रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल कर दिया है, जिससे महीनों से चल रही अटकलों का अंत हो गया है.नताशा स्टैनकोविक से अलग होने के दो साल बाद, स्टार ऑलराउंडर ने मॉडल माहिका शर्मा को अपनी जिंदगी की नई साथी के रूप में दुनिया के सामने पेश किया.

माहिका शर्मा कौन हैं?
माहिका शर्मा, जो हार्दिक पांड्या से सात साल छोटी हैं, भारतीय फैशन जगत में एक प्रसिद्ध नाम हैं. उन्होंने ELLE और Grazia जैसी प्रमुख फैशन मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है और “इंडियन फैशन अवार्ड्स” में “मॉडल ऑफ द ईयर” का खिताब भी अपने नाम किया है.माहिका कई प्रीमियम ब्रांड्स जैसे तनिष्क, वीवो और युनिक्लो के विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं. वह अक्सर तेहलका यानी, मनीष मल्होत्रा और अनीता डोंगरे जैसे मशहूर डिजाइनर्स के आउटफिट्स में दिखाई देती हैं.

क्रिकेटर ने शेयर किया पोस्ट
हार्दिक पांड्या ने 10 अक्टूबर 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर माहिका शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे समुद्र किनारे खुश और सुकून भरे माहौल में दिख रहे हैं. हार्दिक ने ओवरसाइज जैकेट, शॉर्ट्स और चप्पल पहनी हुई थी, और उनका हाथ माहिका के कंधे पर था.माहिका सफेद शर्ट ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लग रही थी.हार्दिक ने उनकी इंस्टाग्राम आईडी को टैग करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया.हार्दिक ने एक और पोस्ट में कपल की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें माहिका ब्लैक लेदर मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थी, जबकि हार्दिक ने कूल और कॉन्फिडेंट लुक अपनाया था.उन्होंने इस पोस्ट में नीले रंग की नज़र (evil-eye) भी शेयर की, जो सुरक्षा और शुभता का प्रतीक मानी जाती है और बुरी नज़र से बचाने का काम करती है.
बता दें कि फैंस पिछले कई महीनों से हार्दिक और माहिका के रिश्ते के संकेत देख रहे थे. कभी माहिका हार्दिक जैसी ही लेपर्ड प्रिंटेड रोब में दिखीं, तो कभी उन्होंने अपनी उंगली पर “33” नंबर का टैटू फ्लॉन्ट किया, जो हार्दिक की जर्सी का नंबर है. अब हार्दिक की लेटेस्ट पोस्ट के साथ सारी अटकलों पर विराम लग गया है. हार्दिक पांड्या ने आधिकारिक रूप से माहिका शर्मा को उस महिला के रूप में पेश किया है, जो अब उनके दिल पर राज कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, पीएम मोदी पर गंभीर आरोप

