Rise and Fall : रियालटी शो “राइज एंड फाल” इन दिनों एम एक्स प्लेयर पर प्रसारित किया जा रहा है और इसमें आए दिन कंटेस्टेंट के बी कुछ ना कुछ देखने को मिलता है. शो में बीते दिन अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी के बीच दकरार देखने को मिला था जिसमें आकृति ने अर्जुन के साथ बहुत ही असभ्य व्यवहार किया जिसपर नेटिजन्स ने भी आपत्ति जताई है. वहीं अब अर्जुन बिजलानी के सपोर्ट में उनके दोस्त अली गोनी दिखाई दिए और उन्होंने पोस्ट शेयर कर नोट लिखा.

अर्जुन के सपोर्ट में उतरे अली गोनी
एक्टर अली गोनी ने अर्जुन बिजलानी के सपोर्ट में बोलते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा -” आज राइज एंड फाल का एक एपिसोड देखा और यह बहुत निराशाजनक था. आकृति ने अर्जुन बिजलानी के साथ असभ्य व्यवहार किया और अर्जुन ऐसे व्यक्ति हैं जो कई वर्षों से इस इंडस्ट्री में है और हर तरफ से सम्मान अर्जित करते हैं और यह सरासर गलत था. “

आगे अली गोनी ने लिखा -” लोग भूल जाते हैं और तेज आवाज में बोलना या असभ्य होना आपको बोल्ड नहीं बनाता. यह सिर्फ आपकी परवरिश को उजागर करता है और सम्मान की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन स्पष्ट रूप से हर कोई इसे वहन नहीं कर सकता है. लास्ट में उन्होंने कहा कि अर्जुन बिजलानी मेरे भाई.

मौनी रॉय ने भी किया था सपोर्ट
अली गोनी से पहले मंगलवार के दिन मौनी रॉय ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन बिजलानी को सपोर्ट किया था और लोगों से समर्थन देनी की अपील की थी. मौनी रॉय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा -” हाय दोस्तो, कैसे हो आप सब? मैं अपने प्यारे दोस्त अर्जुन बिजलानी के लिए अपील करने आई हूं. जैसा कि आप सभी जानते हैं वह राइज एंड फाल नाम के शो में हैं. वह बहुत अच्छा कर रहे हैं और वह हम सभी को बहुत गौरवान्वित कर रहे हैं और मैं चाहती हूं वह विजेता बने.”

क्या था पूरा मामला?
बता दें कि प्राइम वीडियो के शो “राइज एंड फॉल” में अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में एक एपिसोड में आकृति ने अर्जुन बिजलानी को मिडिल फिंगर दिखाया, जिस पर अर्जुन के दोस्त अली गोनी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. अली ने कहा कि तेज बोलना या असभ्य होना आपको बोल्ड नहीं बनाता, बल्कि यह आपकी परवरिश को दर्शाता है. उन्होंने अर्जुन के समर्थन में खड़े होते हुए कहा कि सम्मान की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन हर कोई इसे वहन नहीं कर सकता.अली गोनी ने अर्जुन बिजलानी को अपना भाई बताया और उनके लिए अपना समर्थन व्यक्त किया.इससे पहले मौनी रॉय ने भी अर्जुन के लिए सपोर्ट दिखाया था और फैंस से उनके लिए वोट करने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें:Pawan Singh ने छोड़ा Rise and Fall शो! इमोशनल हुई धनश्री

