Rahul Gandhi:लोकतंत्र के विपक्ष नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दक्षिण अमेरिकी राज्य कोलंबिया की ईआईए यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हो रहा हमला है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भारत जैसे विविधताओं भरे देश में लोकतंत्र की बहुत आवश्यकता है लेकिन वर्तमान समय में यह हमले और दबाव को झेल रही है.
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि भारत और चीन की तुलना करना सही नहीं है, क्योंकि दोनों देशों की प्रणालियां और संस्कृतियां अलग है. उन्होंने कहा कि चीन एक केंद्रीकृत प्रणाली पर चलता है, जबकि भारत विकेंद्रीकृत है और यहां विविधता है.राहुल गांधी ने कहा, “भारत की ताकत इसकी विविधता में है, और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था इसी विविधता को बनाए रखने के लिए आवश्यक है.”उन्होंने कहा कि भारत में कई भाषाएं, धर्म और परंपराएं हैं, और हमारी व्यवस्था को इसी विविधता को सम्मान देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.राहुल गांधी ने कहा, “हम चीन की तरह तानाशाही नहीं चला सकते, जहां लोगों को दबाया जाता है. भारत को एक ऐसी व्यवस्था की जरूरत है, जहां सभी को जगह और सम्मान मिले. “

लोकतंत्र पर बताया बड़ा खतरा
राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक विविधता भरा देश है, जहां अलग-अलग धर्म, विचार और परंपराएं साथ-साथ रहती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र ही एक ऐसी व्यवस्था है जो इस विविधता को संरक्षित कर सकती है और सभी को अपनी बात कहने का मौका देती है.लेकिन आज इस व्यवस्था पर हमला हो रहा है, जो देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
राहुल गांधी ने चेताया कि अगर अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और परंपराओं को दबाया गया, तो देश में तनाव और बढ़ेगा.उन्होंने कहा कि भारत की ताकत इसकी विविधता में है, और हमें इसे बचाए रखने के लिए लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी.

ऊर्जा संक्रमण पर ये बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ऊर्जा संक्रमण के महत्व पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इतिहास में जो भी देश सुपरपावर बने हैं, उन्होंने ऊर्जा संक्रमण में महारत हासिल की है. उन्होंने ब्रिटेन और अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों ने ऊर्जा के नए स्रोतों को अपनाकर अपनी ताकत बढ़ाई. अब दुनिया पेट्रोल से बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर की ओर बढ़ रही है, और इस ट्रांजिशन में चीन आगे है.
राहुल गांधी ने कहा कि भारत इस वैश्विक बदलाव के बीच खड़ा है, और हमें इस बदलाव को अपनाकर अपनी ताकत बढ़ानी होगी. उन्होंने कहा कि हमें अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए नए तरीकों को अपनाना होगा और साथ ही अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करना होगा.

भारत की क्षमता और चुनौती पर बोले राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि भारत की विशाल जनसंख्या और विविधता उसकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन आध्यात्मिक और वैचारिक परंपरा आज की दुनिया के लिए बहुत प्रासंगिक है.हालांकि, भारत की सबसे बड़ी चुनौती रोजगार सृजन है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सेवा-आधारित होने के कारण पर्याप्त उत्पादन और नौकरियां नहीं दे पा रही है.राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने अपनी सत्तावादी व्यवस्था के बूते पर उत्पादन में सफलता हासिल की है, लेकिन भारत को एक ऐसा मॉडल विकसित करना होगा जो लोकतांत्रिक ढांचे में रहते हुए भी उत्पादन और रोजगार सृजन कर सके.उन्होंने कहा कि भारत को अपनी अर्थव्यवस्था को इस तरह से विकसित करना होगा कि वह न केवल उत्पादन करे, बल्कि लोगों को रोजगार भी दे सके.
ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

