Rise and Fall: धनश्री वर्मा शो साइज एंड फाल में बहुत स्ट्रांग कंटेडर के रूप में सामने आ रही है और शो के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें फूट-फूट कर रोते हुए देखा गया. धनश्री वर्मा इस साल अपने एक्स हसबैंड चहल से तलाक के बाद सुर्खियों में ही और वह दिन-ब-दिन अपने करियर ऊंचाईयों को छूते दिखाई दे रही है और हाल ही उन्हें अशनीर ग्रोवर के शो ” राइज एंड फाल” में मौका दिया गया है. उनको कई बार शो में अकेले देखा गया है और हाल ही में उनको एक बार फिर रोते देखा गया तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार क्यों रोते नज़र आई धनश्री वर्मा?

क्यों इमोशनल हुई धनश्री?
राइज एंड फाल शो में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही धनश्री वर्मा बहुत मजबूत दावेदार के रूप में सामने आ रही है और हाल ही के एपिसोड में उनको बहुत इमोशनल देखा गया दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो आदित्य नारायण और कीकू शारदा से कहती हैं कि अच्छा हुआ कुब्रा ऊपर रह गई. मैं जब भी अकेली होती हूं, यही सबसे पहली इंसान होती है जो मेरे पास मुझे संभालने के लिए आती हैं.
यह कहते हुए वह सिसक-सिसक कर रोने लगी और इस दौरान कुब्रा सैत उनके साथ खड़ी नजर आई और आदित्य नारायण और किकू शारदा गौर से उनकी बात सुनते रहे.धनश्री वर्मा और कुब्रा सैत के बीच गहरी दोस्ती की झलक इस एपिसोड में देखने को मिली और अरबाज के बेसमेंट में जाने से धनश्री के गेम पर कितना असर पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा. शो में धनश्री का प्रदर्शन और उनकी रणनीति अब और भी महत्वपूर्ण हो गई है.

अरबाज का हुआ फॉल
रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” में अरबाज पटेल को इस हफ्ते बेसमेंट में भेज दिया गया है, जिससे धनश्री वर्मा काफी भावुक हो गई हैं. दोनों की नजदीकी को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच प्यार हो गया है, लेकिन अरबाज पहले से ही निक्की तंबोली के साथ रिश्ते में है.धनश्री और अरबाज की दोस्ती शो में चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि अरबाज पहले से ही अभिनेत्री निक्की तंबोली के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब यह देखने वाली बात होगी कि दोनों की दोस्ती कहां तक जाएगी.

फैंस ने दिया रिएक्शन
धनश्री वर्मा को इमोशनल देखकर उनके फैंस भी भावुक हो गए और वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस ने लिखा, “धनश्री आप मत रोइए, पवन भइया आपके साथ हैं और हम भी आपके साथ हैं.” कई फैंस ने उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि आप अकेली नहीं है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

