Monday, August 4, 2025

Khushboo Patani ने शेयर की ऑफिशल स्टेटमेंट ! प्रेमानंद महाराज को लेकर कही ये बात

Must read

Khushboo Patani:हिन्दी फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन और रिटायर्ड आर्मी आफिसर खुशबू पाटनी ने हाल ही में आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक अनिरूद्घाचार्य को लेकर भड़कते हुए एक सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के वीडियो पर रिएक्शन दिया था जिसमें आध्यात्म गुरु कहा था लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियों को जो 4-5 जगह मुंह मार चुकी होती है. इस पर खुशबू पाटनी ने खुलकर अपनी राय रखी थी और उन्हें राष्ट्र विरोधी तक कह दिया था.

Khushboo Patani (photo credit -google)

प्रेमानंद महाराज को लेकर क्या बोली खुशबू?

रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी करके उन लोगों की क्लास लगाई है जिन्होंने कहा कि खुशबू ने प्रेमानंद महाराज के खिलाफ बयान दिया है.

खुशबू पाटनी ने अपने स्टेटमेंट में सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल स्टेट में शेयर करते हुए कहा -” ऑफिशियल क्लारिफिकेशन …. मुझे पता चला है कि ऑनलाइन नहीं झूठी कहानी कराई जा रही है जिसमें मेरा नाम पूज्य आध्यात्मिक पुरुष प्रेमानंद महाराज के साथ जोड़कर यह बे-बुनियाद दावा किया जा रहा है कि मैंने उनके बारे में कुछ कहा है , जो बिल्कुल गलत है. मैं यह साफ कर दूं कि मैंने प्रेमानंद महाराज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है.”

Khushboo Patani (photo credit -google)

आगे उन्होंने कहा -” मेरी बातें सिर्फ अनिरुद्धाचार्य की महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के जवाब में थीं और सिर्फ उन्हीं के लिए थी. मुझे यह देखकर बहुत तकलीफ़ होती है कि लोग मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर‌ पेश करते हैं, मेरा और मेरे परिवार का नाम किसी ऐसी चीज में घसीट रहे हैं जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है और ऐसी जानबूझकर फैलाई गई गलत जानकारी ना सिर्फ गलत है बल्कि खतरनाक भी है.”

आगे उन्होंने कहा कि- “संतो और आध्यात्मिक परंपराओं का सम्मान करना मेरे दिल में गहराई से बसा है लेकिन महिलाओं के प्रति हो रहे भेदभाव का विरोध करना फिर चाहें वह कहीं से भी हुआ हो ये मेरा धर्म है और अन्याय के सामने मैं चुप नहीं रहूंगी. झूठ फैलाने वालों के लिए सच हमेशा मजबूत होता है.”

Khushboo Patani (photo credit -google)

आगे उन्होंने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि सभी छेड़छाड़ किए गए वीडियो और गलत जानकारी को फ़ैलाने से बचें. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो मुझे अपमान जनक कंटेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा.”

ये भी पढ़ें:Chhaava फिल्म का climax देख भड़का एक दर्शक , तोड़ा मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन, हुआ गिरफ्तार

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article