Kangana Ranaut:हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेत्री कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कंगना रनौत से अपनी बात कहने की कोशिश की लेकिन अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें टोक दिया और कहा वह मुख्यमंत्री के काम के बारे में उन्हें ना बताएं. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला?
अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल में मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री है. बता दें कि हाल ही में एक बुजुर्ग व्यक्ति पार्वती परियोजना को लेकर अपनी समस्या उनको बताने लगा जिस पर अभिनेत्री ने बुजुर्ग आदमी से कहा कि मुख्यमंत्री के काम आप मुझे क्यों बताए रहे है , सुक्खू जी है, यह काम उन्हें ही बताएं. मुझे मुख्यमंत्री का काम ना बताएं.

कंगना रनौत की यह बात सुनकर बुजुर्ग व्यक्ति ने उनसे कहा कि -” आपके पास पावर है, आप बहुत कुछ कर सकती हैं. आप कानून बना सकती है. हम चाहते हैं कि आप प्रधानमंत्री से बात करें.” तभी वहां मौजूद सुरक्षा ने बुजुर्ग व्यक्ति को उठाने की कोशिश की लेकिन अभिनेत्री ने उन्हें रोक देती है और आखिर में कंगना बुजुर्ग को कहती हैं कि मैं आपको केंद्रीय मंत्री मनमोहन लाल खट्टर से मिलवा दूंगी.
बता दें कि यह पूरी घटना उस समय की है जब कंगना रनौत क्षेत्र के दौरे पर थी और इस मुलाकात का एक 35 सेकेंड का विडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत और बुजुर्ग आपस में एक-दूसरे से बात कर रहे होते हैं.
मंडी में महिला ने कंगना को कहा फोटो खिंचवाने आई हो?
इस घटना से पहले अभिनेत्री कंगना रनौत 6 जुलाई को मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गई थी जहां सराज में दौरे के दौरान एक महिला कंगना रनौत पर भड़क गई थी और महिला ने कंगना रनौत को कहा था कि अब सिर्फ फोटो खिंचवाने आई हो क्या? ऐसा थोड़ी होता है कि दो आदमी पकड़ो और फ़ोटो खिंचवाओ और चलते बनों.

इस पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने महिला से कहा सभी लोग कंगना-कंगना बोलते हैं. मेरे पास कौन सी कैबिनेट है? मेरे पास मेरे 2 भाई है, जो मेरे साथ चलते रहते हैं.न ही मेरे पास कोई राहत कोष आता है. मैं स्पेशल फंड लेकर आऊगी लेकिन उसे कांग्रेस सरकार डकार जाएगी.
ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात