Thursday, July 3, 2025

Pahalgam Attack पर बयान देकर ट्रोल हुई अंकिता लोखंडे! यूजर्स ने कसा तंज

Must read

Pahalgam Attack:पवित्र रिश्ता फेम और टीवी की मशहूर अदाकारा अंकिता लोखंडे ने बुधवार को ये ऐलान किया कि उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपना यूएसए (USA) का टूर रद्द कर लिया है. अभिनेत्री इस ऐलान के बाद यूजर्स उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन पर पाखंड का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके रील की भी आलोचना की है.तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला –

Pahalgam Attack and Ankita Lokhande

जमकर ट्रोल हुई अंकिता लोखंडे

पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने पति विक्की जैन संग 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपने USA के टूर को रद्द कर दिया है. दरअसल, बीते दिनों बुधवार को को सोशल मीडिया पर उन्होंने यह जानकारी शेयर की जिसमें उन्होंने यह बताया कि इसे स्थाई रूप से कैंसल नहीं किया गया बल्कि बाद में चीजें ठीक हो जाएगी तब इसे रीशिड्यूल किया जाएगा. बता दें कि अभिनेत्री के इस बयान के बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गई है.

Pahalgam Attack and Ankita Lokhande

यूजर्स ने अभिनेत्री को जमकर लताड़ा

अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया जिसके बाद यूजर्स जमकर उनको निशाना बना रहे हैं और उनकी करना शुरू कर दिए हैं और उन्हें पाखंडी तक बोलने लगें हैं. अभिनेत्री के इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स उनपर पब्लिसिटी स्टंट का भी इल्ज़ाम लगा डाला है जिसमें उनपर पहलगाम पीड़ितों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया है.

Pahalgam Attack and Ankita Lokhande

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के USA टूर कैंसल होने पर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा है और कहा है कि अगर वह सचमुच पीड़ितों के लिए संवेदनशील है तो वह करण और एल्विश के साथ सर्कस क्यों कर रही है, पाखंड क्यों दिखा रही है. इसमें खुद का फायदा उठाना अमानवीय है. वही दूसरे यूजर ने अभिनेत्री को कहा पीड़ितों को पब्लिसिटी के साथ इस्तेमाल करना बहुत शर्मनाक है वहीं दूसरे यूजर ने कहा कल तो घर पर पार्टी चल रही थी…. चिंटू के बर्थडे की…. तब आपका पहलगाम विक्टिम का दर्द कहा था.

Pahalgam Attack and Ankita Lokhande

वर्कफ्रट की बात करें अभिनेत्री इन दिनों टीवी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स के सीज़न 2 में अपने पति विक्की जैन के साथ नज़र आ रही है. अभिनेत्री के साथ अली गोनी, निया शर्मा, रीम शेख और करण कुंद्रा जैसी अभिनेत्री नज़र आ रही है. वहीं इस शो को भारती सिंह होस्ट कर रही है.

ये भी पढ़ें:Pahalgam Attack से कश्मीरियों कों हो सकता है 21,000 करोड़ का नुकसान,मुसलमान हुए मायूस

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article