Friday, July 4, 2025

Tamanna Bhatiya और vijay verma का हुआ ब्रेकअप! सामने आई ये वज़ह

Must read

Tamanna Bhatiya : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी Tamanna bhatiya और vijay verma को फैन्स द्वारा बहुत प्यार मिलता रहा है लेकिन बीते दिनों कपल के Break-up की खबरों ने सबको चौका दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कपल फोटोज भी हटा दी है.

Tamanna bhatiya and vijay verma

Break-up पर बोली Tamanna Bhatiya

Tamanna Bhatiya ने हाल ही एक इंटरव्यू में प्यार को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि -” मुझे लगता है कि कुछ चीजें मैंने हाल ही में महसूस की है. जो लोग प्यार और रिलेशनशिप के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं. मेरा मतलब सिर्फ पुरुष महिला के रिश्ते से ही नहीं बल्कि दोस्ती से भी है. जिस पल रिश्ते के बीच में शर्त आ जाती है उस पल प्यार नहीं रह जाता है. प्यार सिर्फ बिना शर्त के हो सकता है. यह सिर्फ एक तरफ से हो सकता है. यह आपका प्यार है.”

Tamanna bhatiya and vijay verma

अभिनेत्री ने आगे कहा -” प्यार एक फीलिंग है , जो इस बात पर निर्भर करती है कि आप किसी के लिए कैसा और क्या महसूस करते है. जिस पल आप लोग उम्मीद रखते हैं कि आप वही करें जो वह चाहते हैं तो यह एक व्यापारिक लेन-देन है प्यार नहीं. आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं उसे कितना दे रहे हैं , इस पर कोई नियंत्रण नहीं होता है और यह एक खूबसूरत बात है. उन्हें आजाद छोड़ना होगा. उन्हें वैसा ही रहने देना होगा जैसे वो है.”

Tamanna bhatiya and vijay verma

ऐसे शुरू हुई थी Love story

Tamanna Bhatiya और vijay verma की लव स्टोरी साल 2023 में फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 से शुरू हुई थी. फिल्म के बाद दोनों को नए साल पर गोवा पार्टी करते देखा गया जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई. कपल ने एक इंटरव्यू में बताया कि सेट पर दोनों प्रोफेशनल एक्ट्रेस थे लेकिन शूटिंग खत्म होने के बाद vijay verma ने Tamanna से डेट पर जाने के लिए कहा और वही से प्यार की शुरुआत हुई. जून 2023 में अभिनेत्री ने इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते को कन्फर्म किया था.

ये भी पढ़ें :Chhaava फिल्म का climax देख भड़का एक दर्शक , तोड़ा मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन, हुआ गिरफ्तार

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article