Cm yogi:संत क्षमा देव और गुरमन देव के स्मृति जन्मोत्सव मेले में लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि जब वह यहां आए, तो उन्होंने गांव का नाम मुस्तफाबाद होने के बारे में जानकारी ली और पाया कि यहां एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस गांव का नाम कबीरधाम होना चाहिए और इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है.जल्द ही मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम कर दिया जाएगा.

सीएम योगी का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार राष्ट्र हित के लिए काम कर रही है, जो पहले नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 से पहले हिंदू आस्था पर हमला किया जाता था और देश के संसाधनों का दोहन किया जाता था. योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अयोध्या और काशी जैसे धार्मिक स्थलों के विकास के लिए धन खर्च किया है, जबकि पहले यह पैसा अन्य कार्यों में इस्तेमाल किया जाता था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए अयोध्या का नाम बदलकर फैजाबाद और प्रयागराज का नाम बदलकर इलाहाबाद कर दिया था, लेकिन उनकी सरकार आने के बाद अयोध्या और प्रयागराज को उनका पुराना गौरवशाली इतिहास वापस मिला. इसी तरह अब मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम किया जाएगा.उन्होंने कबीरधाम से जात-पात के भेदभाव पर भी हमला किया और समाज को एकजुटता का संदेश दिया.

मुस्तफाबाद का नाम होगा कबीरधाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीय भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि जात-पात पूछने से कोई फायदा नहीं है, जो भगवान को भजता है, वही उनका हो जाता है. उन्होंने कहा कि जात-पात देश को गुलामी की ओर ले गई थी, क्योंकि जाति के नाम पर समाज बंट गया था.इस बंटवारे से समाज को उबारने के लिए गुरु रामानंद, कबीरदास, रविदास जैसे संतों ने समाज को नई दिशा दिखाई. उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं जितनी उस समय थी.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज भी समाज को बांटने की कोशिशें हो रही हैं, जातीय आधार पर विभाजन की साजिशें की जा रही है.कुछ लोग ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं जो भारत और भारतीयता का अपमान करती है.उन्होंने कहा कि हमें अपनी कमियों को दूर करना चाहिए और समय रहते समस्याओं का समाधान करना चाहिए. समाज में व्याप्त बुराइयों और विसंगतियों को संतों के दिखाए मार्ग पर चलकर दूर करना होगा, ताकि हम लोक और राष्ट्र कल्याण के लिए काम कर सके.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

