Rise and Fall winner:अश्नीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” का ग्रैंड फिनाले आज है, और फैंस बेसब्री से विजेता का इंतजार कर रहे हैं. टॉप 6 प्रतियोगियों की बात करें तो इसमें आरुष भोला, अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित शामिल हैं. यह शो 6 सितंबर को शुरू हुआ था और इसमें 16 सदस्यों ने भाग लिया था. वहीं अब महज़ 6 कंटेस्टेंट ही बचें है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर विनर को लेकर खबरें सामने आ रही है. तो चलिए फटाफट कि आखिरकार कौन रहा इस सीज़न का विजेता?

इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी
रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें पवन सिंह, अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला, अरबाज पटेल, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित, मनीषा रानी (वाइल्ड कार्ड एंट्री), सचिन बाली, आदित्य नारायण, कीकू शारदा, आहाना कुमरा, कुबरा सैत, अनाया बांगर, संगीता फोगाट और नूरिन शाह शामिल थे. इनमें से अब टॉप 6 फाइनलिस्ट बचे हैं, जो ग्रैंड फिनाले में विजेता बनने के लिए तैयार हैं.

आज होगा ग्रैंड फिनाले
रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” का ग्रैंड फिनाले आज है, और फैंस बेसब्री से विजेता का इंतजार कर रहे हैं. टॉप 6 प्रतियोगियों में आरुष भोला, अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित शामिल हैं. शो में पवन सिंह और संगीता फोगाट ने बीच में शो को छोड़ दिया था और अब कुल मिलाकर 6 कंटेस्टेंट्स बतौर फाइनलिस्ट शो में दिखाई दे रहे हैं. आज यानी 17 अक्टूबर को शो को इसका फाइनलिस्ट मिल जाएगा और इन 6 कंटेस्टेंट में से कोई एक ट्राफी को उठाएगा.

जानिए कौन होगा विनर?
सोशल मीडिया पर शो “राइज एंड फाल ” के विनर की चर्चा शुरू हो गई है और बिग बॉस तक एक्स पेज के अनुसार “राइज एंड फाल ” शो का विनर और कोई नहीं है बल्कि अर्जुन बिजलानी है. लेकिन विकीपीडिया की मानें तो शो का विनर आरूष भोला है वहीं फर्स्ट रनर अप अर्जुन बिजलानी और सेकेंड रनर अप अरबाज पटेल है.

रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में आकृति नेगी, धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला और अरबाज पटेल शामिल हैं. नयनदीप रक्षित छठे पायदान पर आकर शो से बाहर हो गए. ग्रैंड फिनाले में विनर की घोषणा की जाएगी, और विजेता को 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा.
ये भी पढ़ें:Lip surgery कराने पर ट्रोल हुई अभिनेत्री Jasmin Bhasin का सामने आया रिएक्शन, कहीं ये बात

