Sunday, December 7, 2025

Pm Modi ने मिजोरम को दी सौगात! पहली रेलवे लाइन का किया उद्घाटन

Must read

Pm Modi:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम में 9000 करोड़ रुपए की अच्छी लागत वाली बहुत सी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है और उन्होंने शनिवार को मिजोरम की पहली रेलवे लाइन का भी उद्घाटन किया है. पीएम मोदी ने 8070 करोड़ से अधिक की लागत वाली बैराबी – सैराग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया है जो मिजोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़े रखती है और उन्होंने आइजोल को दिल्ली से जोड़ने वाली राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई है.

Pm modi (photo credit -google)

पीएम मोदी ने मिजोरम में दिया सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि मैं यहां मिजोरम के लेगपुई हवाई अड्डे पर हूं. दुर्भाग्य की बात यह है कि खराब मौसम के कारण से मैं आइजोल में आप सभी के साथ नहीं जुड़ पा रहा हूं, लेकिन इस माध्यम से भी मैं आपका प्यार और स्नेह महसूस कर पा रहा हूं.उन्होंने कहा कि चाहे देश की आजादी की लड़ाई हो या फिर राष्ट्र के निर्माण में योगदान, मिजोरम के लोग हमेशा आगे आए हैं. त्याग, सेवा, साहस और करुणा जैसे मूल्य मिजो समाज के मूल में हैं. आज मिजोरम भारत की विकास यात्रा में एक अहम भूमिका निभा रहा है और यह देश के लिए और खासकर मिजोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.

Pm modi (photo credit -google)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा-” कुछ साल पहले मुझे आइजोल रेलवे लाइन की नींव रखने का अवसर मिला था.आज हम इसे देश के लोगों को समर्पित करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. कठिन रास्तों और कई चुनौतियों को पार करके बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन अब हकीकत बन गई है. हमारे इंजीनियरों की क्षमता और हमारे कार्यकर्ताओं के जोश ने इसे मुमकिन बनाया है.यह सिर्फ एक रेलवे कनेक्शन नहीं है, बल्कि यह बदलाव की एक जीवनधारा है. यह मिजोरम के लोगों के जीवन और उनकी आजीविका में एक बड़ा बदलाव लाएगा. मिजोरम के किसान और व्यापारी देश के और भी बाजारों तक अपनी पहुंच बना सकेंगे.”

Pm modi (photo credit -google)

विकास से रोजगार पैदा होगा:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहली बार मिजोरम का सौरांग राजधानी एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से सीधे जुड़ेगा और यह सिर्फ एक रेलवे नहीं है बल्कि परिवर्तन की जीवनरेखा है और यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में भी बड़ा बदलाव लाएगी. मिजोरम के किसानों और व्यवसाय देश भर के ज्यादा बाजारों तक पहुंच जाएंगे और लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेंगे और विकास क्षेत्र में रोजगार के मौक़े को पैदा करेंगे.

Pm modi (photo credit -google)

पीएम मोदी ने आगे कहा -” पिछले 11 वर्षों में हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रहे हैं और यह क्षेत्र भारत का विकास इंजन बन चुका है और पिछले कुछ वर्षों में पूर्वोत्तर के बहुत से राज्यों ने भारत के रेल मानचित्र पर अपनी जगह बनाई है और पहली बार ग्रामीण सड़कों और राजमार्गो , मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, नल का पानी और एलपीजी कनेक्शनों का विस्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का चीन दौरा 2025

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article