Sunday, July 13, 2025

Bihar:राहुल-तेजश्वी का चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च,कहा बिहार में चुनाव की चोरी की कोशिश हो रही

Must read

Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में हंगामा मचा हुआ है. मगठबंधन आज बिहार बंद का एलान किया राहुल तेजश्वी साथ में दिखे. महागठबंधन इस बार एनडीए गठबंधन कों हारने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है. दरअसल यह विवाद चुनाव आयोग के एक विशेष अभियान से मचा हुआ है. आपको बता दे कि चुनाव आयोग बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण करवा रहा है. जिसमे 11 दस्तावेज मतदाता कों देने के लिए कहा गया है जिनमे आधार कार्ड कों मान्य नहीं किया गया है इसी मसले पर विपक्ष एकजुट होकर चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगा रहा है. आज बिहार की राजधानी पटना के साथ कई जिलों में बिहार बंद किया गया था. दिल्ली से राहुल गाँधी भी आये थे.

Bihar news (Photo credit -google)

राहुल गाँधी ने चुनाब आयोग के निष्पक्षता पर उठाया सवाल

बिहार बंद में दिल्ली से पटना पहुचे राहुल गाँधी ने चुनाव आयुक्त पर बीजेपी आरएसएस जैसे बोलने का आरोप लगाया दरअसल उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान में लिखा है कि हिन्दुस्तान के हर नागरिक को एक वोट का अधिकार मिलना चाहिए.आगे उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ समय पहले हमारे लोग इलेक्शन कमिश्नर से जाकर मिले थे.हालांकि, मैं नहीं गया था. लेकिन मैंने उनसे पूछा कि आपको क्या लगा? और सभी ने कहा कि चुनाव आयुक्त बीजेपी और आरएसएस जैसे बात कर रहे हैं. वो भूल रहे हैं कि वो किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं हैं वो हिनुदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करना है.

Bihar news (Photo credit -google)

राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर लगाया वोट चोरी करने का आरोप

राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुआ कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन जीतकर आया, जबकि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बुरी तरह हार गया. उस समय हम लोगों ने कुछ नहीं कहा, लेकिन इस गंभीर विषय पर काम शुरू किया. हमने जांच की तो पता चला कि लोकसभा से ज्यादा वोटर विधानसभा चुनाव में मतदान किया. आश्चर्यजनक ढंग से एक करोड़ वोट बढ़ गए. एक दिन में चार से पांच हजार वोट रजिस्टर हुए. गरीबों के वोट काटे गए. जब हमने चुनाव आयोग से कहा कि आप हमें वोटर लिस्ट दीजिए, तब चुनाव आयोग ने एक शब्द नहीं कहा. हमने चुनाव आयोग से कहा कि कानून कहता है कि हमें वोटर लिस्ट दी जाए, लेकिन आज तक महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट हमें नहीं मिली. वे सच्चाई छिपाना चाहते हैं.

Bihar news (Photo credit -google)

महाराष्ट्र वाला खेल बिहार में नहीं होगा: राहुल गाँधी राहुल गाँधी ने महाराष्ट्र के उदाहरण के बाद बिहार में भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाया उन्हींने कहा कि महाराष्ट्र वाला खेल वे बिहार में भी करना चाहते हैं.मैं बिहार की जनता से कहता हूं कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, वैसे ही बिहार चुनाव भी चोरी करने की कोशिश की जा रही है.यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है. उन्हें यह मालूम नहीं है कि यह बिहार है.बिहार की जनता अपना हक छिनने नहीं देगी. बिहार की जनता डरने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें:बिहार, बंगाल जैसे राज्यों में बढ़ रही मुस्लिम आबादी, RSS ने दी सरकार को सलाह

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article