Sunday, July 13, 2025

Ranbir Kapoor की फिल्म “रामायणम्” ने रिलीज से पहले बनाई रिकार्ड! जानें कैसे

Must read

Ranbir Kapoor:रणबीर कपूर स्टारर फिल्म “रामायणम्” फिल्म की पहली झलक हाल में सामने आई और इसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया. यह फिल्म नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी और इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम के रूप में नज़र आए. फिल्म का फर्स्ट लुक देखने के बाद सभी दर्शक एक्साइटेड है. इस फिल्म में रावण का किरदार यश निभा रहे हैं जिसने सभी दर्शकों के दिल की धड़कन को बढ़ा दिया है और फिल्म का फर्स्ट लुक आते हैं दर्शकों में इसका बज बन गया. वहीं हाल में इस फिल्म ने इतिहास रचते हुए रिलीज से पहले ही जबरदस्त कमाई कर ली है.

Ranbir Kapoor

रामायणम् फिल्म ने रिलीज होने से पहले की कमाई

रणबीर कपूर की फिल्म रामाणयम् ने रिलीज होने से पहले ही नमित मल्होत्रा की कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियोज ने निर्माण किया है जिसकी पहली झलक ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा किया है और इस फिल्म की निर्माण के लिए कंपनी ने बहुत बड़े पैमाने पर निवेश भी किया है और अब इसके शेयरों में तेज़ी से उछाल देखने को मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक प्राइम फोकस स्टूडियोज को शेयरों में 30 % का उछाल देखने को मिला है और कंपनी के शेयरों की कीमत 25 जून से 1 जुलाई के बीच 113.47 से 149.69 रूपए हो गई थी जो कि एक बड़ा बढ़ावा है. कंपनी की इस योजना में 462.7 करोड़ रुपए कमाने की है जिस पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है और इस योजना के तहत कंपनी को रामायणम् के निर्माण और मार्केटिंग से बड़ा उम्मीद है.

Ranbir Kapoor

कंपनी को मिला 1000 करोड़ का फायदा

1 जुलाई के बाद फिल्म रामातणम् को लेकर इंटरनेट पर जबरदस्त बज बना था. इसकी पहली झलक के लिए सभी उत्साहित थे और ऐसे में प्राइम फोकस के शेयर में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर की कीमत 3 जूलाई को फर्स्ट लुक की रिलीज के दिन 176 रूपए हो गई थी. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी का मार्केट कैप 4638 करोड़ रुपए था जो अगले दिन ही बढ़कर 5641 करोड़ रुपए हो गया. जिसका मतलब साफ है कि कंपनी को 1000 करोड़ का फायदा हुआ. मार्केट बंद होने तक शेयर की कीमत कम होकर 169 रुपए पर आ गई जिससे मार्केट कैप लगभग 5200 करोड़ रूपए रहा.

दो भागों में रिलीज होगी रामायणम्

निर्देशक नितेश कुमार की फिल्म रामायण को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला भाग साल 2026 में रिलीज होगा और दूसरा भाग दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.”रामायण: द इंट्रोडक्शन ” नाम से तैयार किए गए प्रोमो वीडियो के जरिए पहली बार इस भव्य पौराणिक कथा की पहली झलक देखने को मिलेगी.रामायण फिल्म में जहां तक स्टार कास्ट की बात की जाएं तो रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं वहीं साई पल्लवी इस फिल्म में सीता की भूमिका निभा रही है.यश को रावण के दमदार भूमिका में देखा जाएगा और इसकी चर्चा भारत की सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म की दिशा में लेकर जाएगा.

ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article