Tuesday, July 1, 2025

Shefali jariwala के मौत का हुआ खुलासा! जांच में सामने आई ये वज़ह

Must read

Shefali jariwala: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक मौत से सभी दंग रह गए हैं और सभी यह जानने के उत्सुक हैं कि आखिरकार उनकी मौत हुई कैसी. ऐसे में हाल ही में जांच में खुलासा हुआ है कि अभिनेत्री की मौत कैसे हुई?

Shefali jariwala(photo credit Google)

घर पर ही हो गया था अभिनेत्री का निधन

27 जून की रात अभिनेत्री शेफाली जरीवाला को लेकर एक बुरी ख़बर सामने आई थी जिसने फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारों को भी हैरान कर दिया था.2000 के दशक में कांटा लगा गाने से अभिनेत्री सेफाली जरीवाला रातों-रात मशहूर हो गई थी. अभिनेत्री के निधन की खबर ने प्रियंका चोपड़ा से लेकर वरूण धवन तक को हैरान कर दिया.शुक्रवार की रात उनका अचानक निधन हो गया था और मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने उनके घर पर जांच के लिए पहुंची जिसके बाद अब तीन दिन बाद मौत की वज़ह सामने आई है.

Shefali jariwala(photo credit Google)

कैसे हुई मृत्यु?

शेफाली जरीवाला के मौत के बाद कहा गया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. शुक्रवार की रात उन्हें अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. अब पुलिस ने जांच के बाद उस रात क्या हुआ जिसे अचानक से शेफाली जरीवाला की अचानक मौत हुई इसका खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि न्याय संहिता के अनुसार फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था जो मौत के कारण का पता कर रही थी. अंबोली पुलिस का कहना है कि इस प्रक्रिया के दौरान डॉक्टरों को संदेह है कि उनकी मौत का कारण बीपी का काम होना है. वहीं जांच में उनके घर पर एंटी एजिंग और स्किन ग्लोइंग के टैबलेट पड़े हुए मिले थे, जिसमें ग्लूटाथिओन और विटामिन का टेबलेट थे. वही परिवार और उनके पति पराग त्यागी का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं. कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई.

फ्रिज का खाना खाने के बाद हुई थी बेहोश

पुलिस का कहना है कि शेफाली जरीवाला घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा के लिए व्रत रखा था, जिसमें उनके माता-पिता शामिल थे. शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने बयान दिया कि फ्रिज का खाना खाने के बाद शेफाली बेहोश हुई थी.

ये भी पढ़ें:Vijay Deverakonda की बढ़ी मुश्किलें! पहलगाम हमले पर बयान के बाद कानून पचड़े में पड़े

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article