Tuesday, July 1, 2025

Hina khan: रॉकी जयसवाल संग शादी के बंधन में बंधी हिना खान! गुपचुप तरीके से रचाई शादी

Must read

Hina Khan: ” ये रिश्ता क्या कहलाता है” से घर-घर में मशहूर अभिनेत्री हिना खान कैंसर से जूझ रही है और इसी दौरान उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. 37 साल की हिना खान ने 4 जून 2025 को विडेग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया क्योंकि उनकी शादी की किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई और फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगी और अभिनेत्री को सभी ने बधाई देना शुरू कर दिया.

Hina khan wedding (photo credit google)

शादी के बंधन में बंधी हिना खान

टीवी की मशहूर अदाकारा और जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान शादी के बंधन में बंध गई है. अभिनेत्री ने अचानक अपने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया. हिना खान पिछले कुछ दिनों से कैंसर का इलाज करा रही हैं और इसके साथ ही वह अपने फैंस को इससे जुड़ी अपडेट शेयर करती है.

Hina khan wedding (photo credit google)

इसी बीच उनके शादी की तस्वीरें देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. अभिनेत्री ने बहुत सादगी भरे अंदाज में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड राकी जायसवाल से शादी रचाई. उन्होंने कानूनी तौर पर अपनी शादी की रजिस्ट्री कराई इस मौके पर उन्होंने बहुत स्पेशल तरीके से खुद को कैरी किया.

Hina khan wedding (photo credit google)

बहुत खूबसूरत था हिना का वेडिंग लूक

अभिनेत्री हिना खान ने अपने वेडिंग के खास मौके पर क्लासिक रेड कलर की छोड़ ओपल ग्रीन कलर‌ की आउटफिट का चुनाव किया. अपने शादी के मौके पर उन्होंने पारंपरिक लहंगे से अलग साड़ी पहनी. उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत हैंडलूम साड़ी पहनकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच‌ लिया जिसमें उन्होंने हिना रॉकी का नाम इनफाइनाइट साइन के साथ पहना हुआ था.

Hina khan wedding (photo credit google)

गुलाबी रंग का बार्डर , जरदोजी का बारीक काम और उसके साथ पेयर किया गया गुलाबी रंग का घूंघट इसने इस लुक को‌ और भी खूबसूरत बना दिया था. हिना खान ने अपने लुक को पुरा करने के लिए मनीष मल्होत्रा के ज्वेलरी कलेक्शन का चुनाव किया जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. अपने सादगी भरे अंदाज के साथ ही हिना खान ने मिनिमल स्टाइल मेहंदी भी लगवाई. मेहंदी में उन्होंने कमल के फूल‌ वाली सिपल और मिनिमल मेहंदी डिजाइन को लगवाया. इसके साथ ही उनके पैरों में भी बहुत खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन लगें हुए थे. शादी में हिना खान के पति भी बहुत खास अंदाज में दिखाई दिए. रॉकी जयसवाल ने क्लासिकल एमएम कुर्ता पहना जो उनके दुल्हनियां को मैच कर रहा था. दोनों के सादगी भरे अंदाज ने सारा लाइम लाइट लूट लिया.

ये भी पढ़ें:Controversy: कंगना रनौत का हिमाचल सरकार पर हमला! बताया -“भेड़ियों का झुंड”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article