Thursday, July 3, 2025

GT vs KKR: गुजरात टाइम्स की शानदार जीत! केकेआर के सभी सूरमा रहे फ्लॉप

Must read

GT vs KKR: आईपीएल 2025 के 39 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइम्स ने 39 रनों से हरा दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाएं इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 159 रनों पर ही रह गई. वही गुजरात की आठ मैचों में यह छठवीं बार जीत है. गुजरात के जीत का सिलसिला लगातार जारी है.

GT vs KKR

गुजरात टाइम्स ने जीता मैच

गुजरात टाइम्स ने शानदार जीत हासिल की है. कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने घरेलू मैदान पर 199 रनों का लक्ष्य मिला था जिसमें टीम ने इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. रहमानुल्लाह गुरबाज ने आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच खेला लेकिन वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गई. अजिंक्य रहाणे एक छोर पर डटे रहे वहीं दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे वहीं सुनील नरेन ने 17 रन बनाए और वेंकटेश अय्यर 19 गेंदों में सिर्फ 14 रन‌ बनाएं.

GT vs KKR

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन दो विकेट पर 84 रन बनाएं लेकिन इसके बाद विकेटों पर‌ गिरावट शुरू हुआ और उसने रूकने का नाम नहीं लिया. 35 रनों के भीतर कोलकाता ने पांच रन गंवा दिए. इसी बीच कप्तान रहाणे ने भी 50 के स्कोर पर आउट हो गए.

GT vs KKR

KKR की डूबी लुटिया

कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन‌ पावर प्ले में 45 रन बनाकर टीम ने नई उम्मीद जगा दी थी. हालांकि अगले 10 ओवर में कोलकाता की बल्लेबाजी बहुत स्लोर ही , जिससे टीम पर दबाव बढ़ता गया. वेंकटेश अय्यर का स्ट्राइक रेट 73 के आसपास था , जो 23.75 करोड़ रुपए की सैलरी पाने वाली खिलाड़ी के लिए काफी कम था. इस दौरान कोलकाता सिर्फ 74 रन ही बना पाएं जो 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए काफी नहीं था.

GT vs KKR

वही मध्य कम की बल्लेबाजी कोलकाता के लिए नुकसानदायक साबित हुई. एक समय कोलकाता ने दो विकेट पर 84 रन बनाए थे लेकिन बाद में गिरावट शुरू हो गया. अगले 35 रनों में कोलकाता ने 5 विकेट गंवा दिए जिसमें कप्टान अजिंक्य रहाणे का भी विकेट शामिल था जो 50 रन‌ पर आउट हुए. रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन रन रेट बढ़ता गया और टीम लक्ष्य से दूर होती गई.

ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article