Viral video:अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म “थामा” और “द गर्लफ्रेंड” को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में वह अपनी नई फिल्म ” द गर्लफ्रेंड ” के सक्सेज पार्टी में दिखाई दी और इसी दौरान उनका एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. बता दें कि इस वीडियो में विजय देवरकोडा भी है और वह कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे हर कोई हैरान रह जाता है.

रश्मिका और विजय देवरकोडा का वीडियो हुआ वायरल
साउथ के मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी मंगेतर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का समर्थन करने के लिए “द गर्लफ्रेंड” के सक्सेज पार्टी में पहुंचे थे और उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने प्यार का इजहार किया उन्होंने रश्मिका का हाथ पकड़ कर चूम लिया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और दोनों का यह पल कैमरे में कैद हो गया और तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
लोगों ने दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायलल होने के बाद इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है “मेरी फेवरेट जोड़ी”, जबकि दूसरे ने कहा “वे अपने रिश्ते की पुष्टि कर रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने पूछा “क्या वे इंसाफ दे रहे हैं कि वे एक साथ हैं?” एक और यूजर ने बस इतना कहा “मैं खुश हूं.”

दोनों की लव स्टोरी
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोडा की लव स्टोरी साल 2018 से ही सुर्खियों में है, जब वह एक साथ फिल्म “गीता गोविंदम” में नज़र आए थे और इसके बाद साल 2019 में फिल्म “डियर कामरेड ” फिल्म ने दोनों की रिश्तों को और भी गहराई दे दी. फिर दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को पसंदत आने लगी. फैंस ने फिर दोनों को एक साथ ट्रेवल करते , इवेंट्स और यहां तक छुट्टियों में एक साथ शुरू कर दिया.

इसके बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों की एक साथ होने की सुर्खियों की अफवाहें उड़ने लगी.साल 2024 में एक इंटरव्यू में दोनों ने साफ कहा कि वह सिंगल नहीं है लेकिन पार्टनर का बचते दिखाई दिए. अब दोनों की सगाई की खबरों से साबित होता है कि जिस रिश्तों को दोनों छुपाते आए वहीं शादी के मुकाम तक पहुंचेगा. हाल ही में एयरपोर्ट पर दोनों को एक ही कार से निकलते देखा गया है जिसके बाद अफवाहों को एक बार फिर हवा मिल गई है.
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और अभिनेता विजय देवरकोंडा ने 2018 में “गीता गोविंदम” और साल 2019 में “डियर कॉमरेड” में एक साथ काम किया था और एक इंटरव्यू में रश्मिका से पूछा गया था कि वे किस अभिनेता के साथ शादी करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा था कि वे विजय देवरकोंडा से शादी करना चाहेंगी. बता दें कि हाल ही में रश्मिका ने दीक्षित शेट्टी के साथ ” द गर्लफ्रेंड” में काम किया है.
ये भी पढ़ें:Rashmika -Vijay Wedding: शादी की तारिख का हुआ खुलासा! जानें कब बंधेंगे शादी की बंधन में?

