Monday, November 10, 2025

HAQ : यामी गौतम और इमरान हाशमी के फिल्म पर कानूनी संकट! शाहबानो ने भेजा लीगल नोटिस

Must read

HAQ :यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म “हक'” पर कानूनी संकट के बादल मंडरा रहे है.शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजकर रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. सिद्दीका बेगम का आरोप है कि फिल्म उनकी मां की जिंदगी की कहानी है और इसे अनुमति के बिना इस्तेमाल किया गया है.बता दें कि फिल्म “हक” 7 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज पर प्रश्न खड़ा हो गया है. शाह बानो की बेटी की याचिका पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है.

HAQ (photo credit -google)

हक” फिल्म का सामना कानूनी चुनौती से

सिद्दीका बेगम ने फिल्म “हक” के निर्देशक सुपन वर्मा, निर्माता जंगली पिक्चर्स और बावेजा स्टूडियोज, और सेंसर बोर्ड (CBFC) को एक लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में उन्होंने मांग की है कि फिल्म की रिलीज, प्रचार, और प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाएं.सिद्दीका बेगम का कहना है कि यह फिल्म उनकी मां शाह बानो की जिंदगी और केस पर आधारित है, और इसमें उनकी निजता का उल्लंघन किया गया है.

शाह बानो केस 1985 में एक ऐतिहासिक मामला था, जिसने भारत में महिलाओं के अधिकारों और गुजारा भत्ता कानूनों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला था.

HAQ (photo credit -google)

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि शाह बानो केस की शुरुआत 1978 में हुई थी, जब 62 वर्षीय शाह बानो ने अपने तलाकशुदा पति मोहम्मद अहमद खान से गुजारा भत्ता की मांग की थी. मोहम्मद अहमद खान एक प्रसिद्ध वकील थे और उनकी शादी शाह बानो से 1932 में हुई थी. दोनों के पांच बच्चे थे – तीन बेटे और दो बेटियां. शाह बानो के इस फैसले ने एक महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई की शुरुआत की, जिसका प्रभाव भारतीय समाज और कानून पर गहरा पड़ा.

HAQ (photo credit -google)

1985 में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया कि शाह बानो को गुजारा भत्ता पाने का अधिकार है.हालांकि, अगले ही साल सरकार ने एक नया कानून बनाकर इस फैसले को पलट दिया.फिल्म “HAQ” इसी केस पर आधारित है, जिसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं.फिल्म में वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हाटंगडी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

HAQ (photo credit -google)

फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है, और इसके निर्माता विनीत जैन, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और हरमन बावेजा हैं. सुपन एस. वर्मा द्वारा निर्देशित “HAQ” 7 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब एक लीगल नोटिस के कारण इसकी रिलीज पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे है.

ये भी पढ़ें:Donald Trump ने फिर फोड़ा टैरिफ का बम! 100 % लगाने का लिया फैसला

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article