Monday, November 10, 2025

Bihar Politics:खेसारी के “एक बीबी” वाले बयान‌ पर भड़के पवन सिंह! दिया करारा जवाब

Must read

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में जहां एक तरफ सियासी पारा चढ़ा हुआ है वहीं दूसरी तरफ वोट हासिल करने के लिए जोरो-शोरों से प्रचार जारी किया गया है. हाल ही में चुनावी रैली के दौरान पवन सिंह को लेकर खेसारी लाल यादव ने बड़ी बात कह डाली जिसमें उन्होंने कहा कि पवन भैया कहते हैं कि खेसारी एक पानी पर नहीं रहता है. हां उन्होंने सही कहा है कि मैं एक पारी पर नहीं रहता हूं लेकिन एक बीवी पर रहता हूं और यह बात पवन सिंह को बिल्कुल भी रास नहीं आई है और अब उन्होंने इसका करारा जवाब खेरासी लाल यादव को दिया है.

Bihar Politics  (Photo credit -google)

खेसारी के बयान पर भड़के पवन सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी सितारों की चमक देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ पवन सिंह भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं, वहीं खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर निजी हमला करते हुए उनकी शादीशुदा जिंदगी पर तंज कसा, जिसका जवाब अब पवन सिंह ने दिया है.

Bihar Politics  (Photo credit -google)

पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खेसारी को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और दूसरों के पारिवारिक मामलों में नहीं पड़ना चाहिए. पवन सिंह ने कहा, “अगर कोई मेरे बारे में मजे ले रहा है और मैं भी उसके बारे में मजे लेना शुरू कर दूं, तो दुनिया में नहीं, घर में भी मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा.”

पवन सिंह बोले एक पानी में तो रहो

खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था, “वो कहते हैं कि मैं एक पानी पर नहीं रहता, लेकिन कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं.” इस बयान पर पवन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि खेसारी ने स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगियां खराब की हैं.

Bihar Politics  (Photo credit -google)

पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उनकी बातें बिल्कुल पसंद नहीं आई. पवन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि वह खेसारी की निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि किसके अंदर क्या सच्चाई है. अगर हम बोलें कि 500 ज़िंदगियां खराब की है, स्टार बनाने के नाम पर? चलिए हम ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहते, आराम से बात करेंगे. “

खेसारी में ने पवन सिंह के पर्सनल लाइफ पर किया कमेंट

बता दें कि इससे पहले पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह बिना सोचे-समझे बयान दे रहे हैं और उन्हें यह तय करना चाहिए कि उनका स्टार किसने बनाया है. पवन सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या अंड बंड बोल रहे हैं. अंड बंड बोलने से पहले यह तय करें कि स्टार किसने बनाया है. कभी वह कहते हैं निरहुआ ने बनाया है. कभी वह कहते हैं कि पवन भैया ने स्टार बनाया है. कम से कम एक पानी में तो रहो. एक पानी पर नहीं रहते हो. वहीं खेसारी ने पवन सिंह के पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते हुए कहा था कि ज्योति सिंह के साथ गलत हो रहा है.पवन सिंह को ज्योति भाभी को माफ कर देना चाहिए और उन्होंने चाचा बनने की भी इच्छा जताई.

ये भी पढ़ें:Anjali Raghav: जानें कौन हैं अंजलि राघव? जिन्होंने पवन सिंह के चलते छोड़ दी भोजपुरी इंडस्ट्री

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article