Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में मचा हड़कंप! घर में नज़र आया सांप मृदुल तिवारी आए सपेरा मोड़ में

Must read

Bigg Boss 19: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का 19 वा सीज़न आए दिन चर्चा का विषय बना हुआ रहता है और शो के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिससे शो में हड़कंप मच गया. बता दें कि हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस के घर में सांप देखने को मिला जिसके बाद सबको गार्डन एरिया में जाने के लिए कहा गया लेकिन तब तक मृदुल तिवारी सपेरा मोड में आ गए.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

बिग बॉस 19 के घर में दिखा सांप?

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में एक बार फिर सांप दिखने की खबर सामने आई है. बता दें कि घर में सांप दिखने से हड़कंप मच गया , वहीं मृदुल तिवारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सांप को पकड़कर एक बोतल में बंद कर दिया.यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के घर में सांप देखा गया हो. इससे पहले भी घर के भीतर सांप दिखने की घटनाएं हो चुकी हैं और इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.हालांकि, बाद में बिग बॉस की तरफ से सफाई दी गई थी कि वीडियो फेक था और घर में सभी कंटेस्टेंट्स सुरक्षित हैं.फिलहाल, मृदुल की बहादुरी की चर्चा हो रही है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

लोगों ने दिया रिएक्शन

बिग बॉस 19 के घर में सांप दिखने की घटना पर दर्शकों का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने कमेंट किया, “मृदुल वाला सीन एपिसोड में क्यों नहीं दिखाया?” दूसरे ने मजाक में कहा, “शायद सांप फरहाना से मिलने आया होगा.” एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “मृदुल फनखोखा बनने की कोशिश कर रहा है, सांप ने काटा होता तो उसकी सारी हवा निकल जाती.” एक अन्य ने मजाक में कहा, “दो दिन से बारिश हो रही है, शायद सांप भी घर छोड़कर आ गया होगा.” फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा जोरों पर है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

वहीं इस तरीके से ढेरों लोगों ने कमेंट किया है और इस बार यह क्लिप सोशल मीडिया पर नहीं आई है लेकिन अब यह देखना होगा कि क्या एक दो दिन में मेकर्स की तरफ से इस घटना की क्लिप सामने लाई जाती है या नहीं. वहीं शो में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के बाद की जाए तो इस हफ्ते एक दो नहीं बल्कि कोलार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. लिस्ट में इस हफ्ते अमाल मलिक से लेकर जीशान कादरी तक का नाम शामिल हैं और अब यह देखना होगा कि दर्शक किस कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते सेफ रखते हैं.

ये भी पढ़ें:अजित पवार वायरल ऑडियो: महिला IPS से वीडियो कॉल विवाद

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article