Ranveer Allahabadia: सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर रणवीर अलाहबादिया को फटकार लगाई और कहा इनके दिमाग में गंदगी भरी हुई है और यही गंदगी उन्होंने यूट्यूब के India’s Got Latent के एपिसोड में उगला. दरअसल, 18 फरवरी 2025 को रणवीर अलाहबादिया के विवादित कमेंट के याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.अदालत ने रणवीर अलाहबादिया के अभ्रद्र टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर की. बता दें कि रणवीर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पूर्व न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे और वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने दलील दी.

Ranveer Allahabadia के याचिका की हुई सुनवाई
18 फरवरी मंगलवार के दिन रणवीर अलाहबादिया के आपत्ति जनक टिप्पणी के याचिका की सुनवाई हुई.जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह ने इस मामले पर सुनवाई की है. कोर्ट ने मशहूर पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का माता-पिता के टिप्पणी पर निंदा की है कोर्ट ने आगे रणवीर को जांच में सहयोग करने की बात कही और इसी दौरान कई टिप्पणी भी की.

सुप्रीम कोर्ट ने जमकर लगाई फटकार
Supreme court ने Ranveer Allahabadia के याचिका के सुनवाई के दौरान उन्हें जमकर फटकार लगाई और कहा उनके दिमाग में गंदगी भरी है जिसे उन्होंने यूट्यूब कार्यक्रम के दौरान उगला. सुनवाई के दौरान Supreme court ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Ranveer Allahabadia के वकील से भी सवाल किया कि यह अश्लीलता नहीं है तो क्या है? हमें आपके खिलाफ दर्ज Fir को रद्द या एक साथ नत्थी करना चाहिए? आगे सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को देश छोड़ कर जाने पर रोक लगाया है.

Supreme court ने रणवीर अलाहबादिया को कही ये बातें –
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा इनके दिमाग में गंदगी भरी हुई है और ऐसे व्यक्ति की दलील वह सुनने के इच्छुक नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट ने ने कहा,” जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा.”
- सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को आदेश दिया कि वह बिना कोर्ट के आदेश के बाहर नहीं जा सकते है.
- कोर्ट ने आदेश दिया कि रणवीर अलाहबादिया के अलग-अलग राज्यों में हुए FIR को एक साथ जोड़कर नत्थी किया जाएं.
- सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का passport जप्त कर लिया है .
- रणवीर अलाहबादिया की ओर से SC में पूर्व न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे और वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने दलील दी.
- अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया का मकसद हास्य था न कि किसी की गरिमा या भावना को ठेस पहुंचाना. इसपर जस्टिस सूर्यकांत ने फटकारते हुए कहा कि क्या कला के नाम पर आपको लाइसेंस मिल गया है? आपकी भाषा अपमानजनक और आपत्तिजनक थी.
- रणवीर अलाहबादिया के अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने अभिनव से पूछा कि क्या आप आपत्तिजनक बयानों का बचाव कर रहे हैं? अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे मामलों में घृणा ही करता हूं. आगे जस्टिस सूर्यकांत ने पूछा कि अश्लीलता के मापदंड क्या हैं?
- जब अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि Ranveer Allahabadia को जान से मारने की धमकियां मिल रही है. इस पर कोर्ट ने कहा कि कानून अपना काम करेगी. मुझे यकीन है कि अगर वो अपने लिए सुरक्षा मांगेंगे तो पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगा.
- सुप्रीम कोर्ट ने Ranveer Allahabadia को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.

- बता दें कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Ranveer Allahabadia स्टैंडअप कॉमेडियन Samay Raina के शो “India’s Got Latent ” में रणवीर इलाहबादिया बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. इस एपिसोड में उन्होंने कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछे थे. इसअश्लील टिप्पणी के बाद रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ महाराष्ट्र, असम और जयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :India’s Got Latent: रणवीर अलाहबादिया पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, बढ़ेगी परेशानी या मिलेगा राहत?