Sunday, December 7, 2025

Modi-Putin Meets :पीएम मोदी ने रूसी नागरिकों को दिया 30 दिन का फ्री वीजा! जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस के हाइलाइट्स

Must read

Modi-Putin Meets:दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की संयुक्त प्रेस वार्ता ने भारत‑रूस संबंधों में एक नया मोड़ दिया है और इस अवसर पर पीएम मोदी ने घोषणा की कि अब रूसी नागरिकों को भारत की यात्रा के लिए 30 दिन का मुफ्त ई‑टूरिस्ट वीज़ा प्रदान किया जाएगा. यह कदम दोनों राष्ट्रों के बीच लोगों की आपसी यात्रा को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Modi-Putin Meets (photo credit -google)

मोदी-पुतिन के बीच हुए ये महत्वपूर्ण डील

जॉइंट प्रेस वार्ता में भारत और रूस ने कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों पक्षों ने सहयोग और प्रवासन, अस्थायी कामगार गतिविधियों, स्वास्थ्य‑सेवा व चिकित्सा शिक्षा, खाद्य सुरक्षा व मानक, ध्रुवीय जहाज़ और समुद्री सहयोग तथा उर्वरक से जुड़े समझौतों को मंजूरी दी. इन समझौतों को द्विपक्षीय रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने वाला माना जा रहा है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रात्रिभोज में हुई खुली बातचीत ने भारत‑रूस की विशिष्ट और विशेषाधिकार‑युक्त रणनीतिक साझेदारी को नई मजबूती दी है.पुतिन ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच भरोसेमंद और घनिष्ठ कार्यात्मक संवाद स्थापित हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले एससीओ शिखर सम्मेलन में भी मुलाकात हुई थी और अब वे भारत‑रूस के बीच चल रही बातचीत और सहयोग की प्रक्रिया पर सीधे निगरानी रख रहे हैं.

Modi-Putin Meets (photo credit -google)

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत‑रूस की ऊर्जा सुरक्षा साझेदारी एक ठोस आधारस्तम्भ के रूप में कार्य कर रही है.सिविल परमाणु ऊर्जा में दशकों से चल रहा सहयोग दोनों देशों के स्वच्छ ऊर्जा उद्देश्यों को गति दे रहा है.उन्होंने कहा कि क्रिटिकल खनिजों में सहयोग भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे विश्वसनीय और मजबूत आपूर्ति श्रृंखला बन सकेगी.साथ ही, शिपबिल्डिंग में गहरा सहयोग “मेक इन इंडिया” पहल को और अधिक सुदृढ़ करेगा, जिससे रोजगार सृजन, कौशल विकास और क्षेत्रीय जुड़ाव को प्रोत्साहन मिलेगा.

Modi-Putin Meets (photo credit -google)

पुतिन के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने दोनो राष्ट्रों के सामने मौजूद समस्याओं की एक स्पष्ट रूप‑रेखा प्रस्तुत की, जिन पर साथ‑साथ कार्य किया जाएगा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यदि भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता लागू हो जाता है, तो दोनों पक्षों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा.पुतिन ने बताया कि वर्तमान में भारत‑रूस के बीच 96 % व्यापार स्थानीय मुद्राओं में हो रहा है, और ऊर्जा क्षेत्र में तेल, प्राकृतिक गैस तथा कोयले की आपूर्ति पूरी तरह स्थिर है.

Modi-Putin Meets (photo credit -google)

पीएम मोदी ने 30 दिन का फ्री वीजा का किया ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे बीच हमेशा स्नेह और आत्म‑गौरव का भाव रहा है. हाल ही में रूस में भारत के दो अतिरिक्त व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय स्थापित किए गए हैं, जिससे दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क अधिक सहज और निकट होगा. शीघ्र ही हम रूसी यात्रियों के लिए मुफ्त 30‑दिन का पर्यटक वीज़ा तथा 30‑दिन का समूह पर्यटक वीज़ा शुरू करने वाले हैं. साथ ही हम व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाएंगे.दोनों राष्ट्रों के विद्वानों और खेल व्यक्तियों का आपसी आदान‑प्रदान भी बढ़ेगा.”

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, पीएम मोदी पर गंभीर आरोप

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article