Sunday, December 7, 2025

BJP जल्द ही चुन सकती है अपना नया अध्यक्ष! जानें किन नेताओं का नाम हो सकता है शामिल

Must read

BJP:भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने की संभावना जताई जा रही है. समाचारों के अनुसार, बुधवार को उच्च स्तरीय बैठकों का आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे.चर्चा यह भी है कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष का चयन कर लिया है और केवल आधिकारिक घोषणा बाकी है.हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा 15 दिसंबर से पहले नया अध्यक्ष चुन सकती है.

BJP (photo credit -google)

15 दिसंबर के बाद हो सकती है घोषणा

मीडिया के अनुसार, 15 दिसंबर से पहले भाजपा में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की बात चल रही है, क्योंकि 16 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू हो रहा है. पार्टी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि चयन कब तक पूरा होगा.डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट बताती है कि अगले साल, यानी 2026 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए कई नेता मानते हैं कि इन चुनावों से पहले अध्यक्ष का चयन कर लिया जाए. साल 2026 में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम में मतदान होना है और बुधवार को क्रमशः कई उच्च‑स्तरीय बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मौजूदा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और भाजपा के महासचिव बी एल संतोष मौजूद थे.

BJP (photo credit -google)

इन नेताओं का नाम हो सकता है शामिल

यूपी के अध्यक्ष पद की घोषणा जल्द ही हो सकती है. कुछ दिन पहले संतोष ने यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के सह‑सरकार्यवाह अरुण कुमार और कई प्रमुख नेताओं से मुलाक़ात की थी. अनुमान है कि यूपी के पार्टी अध्यक्ष के चयन पर मुहर लग गई है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भाजपा किस नाम को अंतिम रूप देगी, लेकिन संभावित उम्मीदवारों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव और भाजपा नेता विनोद तावड़े शामिल हैं. महिला नेताओं में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, डी. पुरंदेश्वरी और वनति श्रीनिवासन के नाम चर्चा में हैं.

BJP (photo credit -google)

बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधान का नाम सबसे आगे चल रहा है.फिर भी, पार्टी ने इस बारे में स्पष्ट रूप से कोई बयान नहीं दिया है. प्रधान ही बिहार चुनाव के प्रभारी थे.नड्डा का कार्यकाल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही समाप्त हो गया था, लेकिन बाद में उन्हें कई बार पदावधि बढ़ा दी गई.

ये भी पढ़ें:यूपी उपचुनाव में सपा का पुराना दांव, क्या बीजेपी को दे पाएगी मात ?

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article