Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में सलमान खान ने लगाई अशनूर की क्लास! तान्या मित्तल पर हाथ उठाना पड़ा भारी

Must read

Bigg Boss 19:सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 19 का हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट का सलमान खान जमकर क्लास लगा रहे हैं और फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं इसलिए यह हफ्ता बेहत खास है. हाल ही के प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान अशनूर कौर पर भड़कते हुए दिखाई दिए और इसकी वज़ह कन्नूर के साथ तान्या मित्तल की फाइट हैं तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला?

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

अशनूर पर भड़के सलमान खान

बिग बॉस 19 के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में अशनूर कौर पर सलमान खान का गुस्सा प्रोमो में दिखने को मिला, जहाँ उन्होंने कहा, “अशनूर का किसी पर हाथ उठाना या किसी को नुकसान पहुँचाना बिग बॉस के घर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनका गुस्सा इतना तेज़ था कि उन्होंने जानबूझकर लकड़ी का टुकड़ा तान्या की ओर फेंका. यह स्पष्ट है कि उन्होंने यह सब सोच‑समझकर और क्रोध में किया.”

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

अशनूर ने दिया सफाई

इस पर अशनूर कौर सफाई देते हुए कहती हैं, “मैं तान्या को मारने की कोशिश नहीं कर रही थी, बस गलती से लग गई.” यह सुनते ही सलमान ने जवाब दिया, “गलती से लग गई? आपने लकड़ी निकाल कर मार दिया? हमारे घर में कुछ नियम हैं, जिन्हें हमें पालन करना ही पड़ेगा.”

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

अशनूर हो जाएगा घर से बाहर?

हालांकि कि अशनूर कौर को बिग बॉस 19 से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उसने तान्या मित्तल को चोट पहुँचाई थी. इस हफ़्ते दो लोगों को हटाया गया – अशनूर और शहबाज़ बदेशा, जिससे घर में केवल छह सदस्य बचे हैं ऐसी खबर सामने आ रही हैं. वहीं गौरव खन्ना पहले ही टिकट‑टू‑फ़िनाले जीत कर फिनाले में पहुँच चुके है. अब बाकी पाँच – फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और मालती चाहर – के बीच आख़िरी जगह के लिए मुकाबला है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 19 में Amaal Malik ने बिग बॉस को बताया बायस्ड ! लगाए अनफेयर होने के आरोप

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article