Viral:भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सागंली में होने वाली थी लेकिन अचानक टाल दिया गया और वज़ह उनके पिता के स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर सामने आई लेकिन इंटरनेट पर अटकलें और कथित चैट्स वायरल होने लगे जिसके बाद सभी कहने लगे कि पलाश ने स्मृति मंधाना के साथ धोखा किया है. इसी दौरान सोशल मीडिया पर मैरी डी’कास्टा नाम की महिला जिसके साथ पलाश की चैट्स वायरल हुई उन्होंने रिएक्शन दिया है. मैरी डी’कास्टा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर अपना रिएक्शन दिया है. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार उन्होंने क्या कहा?

मैरी डी’कास्टा ने दिया रिएक्शन
मैरी डी’कास्टा ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा नोट लिखते हुए कहा -“सबसे पहले, चैट का आदान-प्रदान 29 अप्रैल और 30 मई 2025 के बीच हुआ था, यानी संपर्क सिर्फ़ एक महीने तक चला.मैं यह बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहती हूँ कि मैं उससे कभी नहीं मिली.और न ही मैं उसके साथ किसी भी तरह से जुड़ी.लोग पूछ रहे हैं, “अब इस बारे में बात क्यों कर रही हूँ?”
सच तो यह है कि मैंने जुलाई में ही उसका पर्दाफ़ाश कर दिया था, लेकिन उस समय कोई नहीं जानता था कि वह कौन है, इसलिए यह बात किसी का ध्यान नहीं गई.जब तक कोरियोग्राफर वाला मामला सामने नहीं आया, तब तक मुझे इस बारे में दोबारा बोलने की हिम्मत नहीं हुई, इसीलिए मुझे लगा कि शायद अब अपनी बात कहने का सही समय आ गया है.मैं कौन हूँ, इस बारे में भी काफ़ी भ्रम रहा है.मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ,मैं कोरियोग्राफर नहीं हूँ,और न ही मैं वह व्यक्ति हूँ जिसके साथ उसने धोखा किया. मैं यह इसलिए कह रही हूँ क्योंकि चीज़ें आपस में उलझ रही हैं, और मैं नहीं चाहती कि लोग गलत धारणाएँ बनाएँ. “आगे मैरी ने यह भी कहा कि रेडिट पर वायरल हुई बातचीत को उन्होंने ही पोस्ट किया था, लेकिन बाद में उनका प्रोफ़ाइल डिएक्टिवेट कर दिया गया. आगे उन्होंने बताया कि पलाश ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी.

मानसिक रूप से प्रभावित हुई मैरी
कथित रूप से रेडिट और अन्य सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ स्क्रीनशॉट प्रसारित हुए, जिनमें पलाश मुछाल और मैरी डी’कास्टा के बीच इफ़्लेटिंग जैसी बातचीत दिखाई गई थी. कई यूजर्स ने कहा कि इन चैट्स के कारण ही शादी रद्द हुई.लेकिन मैरी ने स्पष्ट किया कि ये संवाद पुरानी हैं और स्मृति मंधाना व पलाश की शादी से उनका कोई लेना‑देना नहीं है. उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट में यह भी लिखा कि इस विवाद से वह मानसिक तनाव में आ गई हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट बनाना पड़ा.

स्मृति मंधाना को लेकर कही ये बात
आगे मैरी ने कहा -“मैं यह भी कहना चाहती हूँ कि मैं क्रिकेट को फॉलो करती हूँ और स्मृति मंधाना को बहुत पसंद करती हूँ.मैं किसी और महिला को इस तरह ठेस नहीं पहुँचाऊँगी, यही वजह है कि मुझे हर चीज़ के बारे में पारदर्शी होने की ज़रूरत महसूस हुई.मुझे सचमुच इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी.मुझे अपना अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा क्योंकि मैं सच कहूँ तो इतनी नफ़रत बर्दाश्त नहीं कर सकती, और मैंने सोचा भी नहीं था कि मुझे यह सब सहना पड़ेगा.कुछ ही लोग नकारात्मक हो रहे हैं, और शायद इसलिए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं कि असल में क्या हुआ था.मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया. आप सभी वाकई कमाल के हैं, और मैं आपका बहुत आभारी हूँ.

फेक अकाउंट से सावधान रहने की बात
आगे मैरी ने कहा -“मैं सभी मीडिया चैनलों और पेजों से अनुरोधकरती हूँ कि वे अफ़वाहें या कोई भी भ्रामक, मनगढ़ंत तथ्य न फैलाएँ.कृपया मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल करने से बचें.इसके अलावा, मेरे नाम से कई फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे उनके झांसे में न आएं.”

बता दें कि पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना सांगली में हल्दी और संगीत कार्यक्रम पहले ही सम्पन्न हो चुके थे, लेकिन शादी से ठीक पहले स्मृति के पिता का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया. कुछ घंटे बाद पलाश भी अत्यधिक थकान और तनाव के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हुए.इस दौरान सोशल‑मीडिया पर बातचीत तेज़ हो गई, क्योंकि स्मृति ने अपनी शादी से जुड़ी पोस्ट इंस्टाग्राम से हटाए.उनकी टीम की सदस्य जेमिमा रॉड्रिग्स और अन्य खिलाड़ियों ने भी इस विषय पर पोस्ट अभी तक शेयर किए.
ये भी पढ़ें:Viral:क्या पलाश ने स्मृति मंधाना को दिया है धोखा? सोशल महिला पर महिला संग चैट ने मचाया हंगामा

