Dhurandar:अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म “धुरंधर” का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. एक्टर रणवीर सिंह के अलावा अर्जुन रामपाल और आर. माधवन के लुक और अभिनय की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

धुरंधर फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म “धुरंधर” का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. यह फिल्म एक सीक्रेट मिशन पर आधारित है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर का जबरदस्त मिक्स्चर है. रणवीर सिंह का लुक और एक्शन दोनों ही बेहतरीन हैं, और उनके साथ कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में है.

“धुरंधर” फिल्म के ट्रेलर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, और अक्षय खन्ना जैसे बड़े सितारे एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं. अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना नेगेटिव रोल में हैं, जिसमें अर्जुन का किरदार काफी खतरनाक है.
आर. माधवन का किरदार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित बताया जा रहा है.रणवीर सिंह और संजय दत्त का एक्शन अंदाज भी ट्रेलर में देखने लाला है.फैंस इन सभी को देखकर बेहद खुश हैं और ट्रेलर व एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फैंस ने दिया रिएक्शन
फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर ने दर्शकों को बेहद उत्साहित कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, “रोंगटे खड़े हो गए!” जबकि दूसरे ने इसे रणवीर सिंह का जबरदस्त कमबैक बताया. संजय दत्त, अक्षय खन्ना, और अर्जुन रामपाल के लुक और अंदाज की भी जमकर तारीफ हो रही है.फिल्म के डायलॉग्स भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं, खासकर आर. माधवन का डायलॉग “मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना जरूरी है” और रणवीर सिंह का डायलॉग “अगर तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए तो मैं धमाका शुरू करूं. “

जानें कब होगी फिल्म रिलीज?
फिल्म “धुरंधर” का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है, और अब सभी को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार है. यह फिल्म 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है.
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

