Sunday, December 7, 2025

Hardik Pandya ने गर्लफ्रेंड Mahika Sharma ने साथ सेलिब्रेट की दिवाली! शेयर किया रोमांटिक तस्वीरें

Must read

Hardik Pandya:भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है. दो साल पहले अपनी एक्स वाइफ नताशा स्टैनकोविक से अलग होने के बाद हार्दिक और महिका के बीच अफेयर की खबरों को लेकर काफी अटकलें लग रही थी, जिसे हार्दिक ने अब अपनी तस्वीरों के जरिए सच साबित किया. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर महिका के साथ फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बेहद खुश और साथ में नज़र आ रहे हैं. महिका ने सफेद ड्रेस पहना था, जबकि हार्दिक काले शॉर्ट्स और जैकेट में दिखे.

Hardik Pandya (photo credit -google)

इस फोटो में हार्दिक ने महिका के कंधे पर हाथ रखा हुआ है, जो उनके रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि है. इंस्टाग्राम पर शेर की गई फोटोस में दोनों अपना हाथों में हाथ डालकर पोज दे रहे हैं और इस फोटो पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड संग मनाया दिवाली

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया. बता दें कि इससे पहले भी वह महिका शर्मा के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर चुके हैं.अपनी गर्लफ्रेंड के अलावा हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे अगस्त्य पांड्या के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं, जो बाप-बेटे की जोड़ी ने धूम मचा दी है.

Hardik Pandya (photo credit -google)

इसके अलावा, दिवाली के शुभ अवसर पर दोनों ने अपनी खास बॉन्डिंग को और मजबूत करते हुए लाल रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ट्विनिंग करते भी देखे गए थे.महिका शर्मा ने लाल बंधनी सलवार सूट पहनकर हार्दिक की फैंटेसी में चमक बढ़ाई, और हार्दिक भी ट्रेडिशनल लुक में बेहद हैंडसम लगे. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस ने इन दोनों की जोड़ी पर जमकर प्यार बरसाया.

Hardik Pandya (photo credit -google)

कौन है उनकी गर्लफ्रेंड?

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड मिहिका शर्मा है और वह मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री प्राप्त की है. वह मशहूर डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं और कई म्यूजिक वीडियो व डिपार्टमेंटल फर्मों में भी काम कर चुकी हैं.महिका शर्मा को 2024 में मॉडल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.हार्दिक पांड्या क्रिकेट के मैदान में जितनी मेहनत और प्रतिभा दिखाते हैं, उतना ही अपने पर्सनल लाइफ में अब उन्हें खुशी मिली है. महिका शर्मा के साथ उनका ये रिश्ता उनकी जिंदगी में एक नया चैप्टर है, जिसे दोनों बड़े प्राउड और हैप्पीनेस के साथ जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article