Sunday, December 7, 2025

Salman Khan ने Arjit Singh संग पुराने विवाद पर तोड़ी चुप्पी! जानें क्या था पूरा मामला?

Must read

Salman Khan:बॉलीवुड के मशहूर और जाने-माने अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में वीकेंड का वार में सिंगर अरिजीत सिंह के साथ अपने पुराने मतभेद पर चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म “गलवान” को लेकर भी नई जानकारी साझा की है. दरअसल, हाल ही में रविवार को हुए वीकेंड के वार में सलमान खान ने सिंगर अरिजित सिंह के साथ हुए पुराने विवाद को लेकर बात की और इसी दौरान उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट किया कि उनकी ओर से गलतफहमी हुई थी तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला?

Salman Khan (photo credit -google)

सलमान खान ने अरिजीत के साथ हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 19 के हाल ही के वीकेंड के वार पर सलमान खान ने रवि गुप्ता से पूछा, “क्या आपने मुझे पीटा है?” इस पर रवि गुप्ता ने तुरंत इनकार कर दिया. जब रवि गुप्ता ने कहा कि उन्हें सलमान के सामने आने में डर लग रहा था, तो सलमान ने इसका कारण पूछा. रवि गुप्ता ने जवाब दिया, “क्योंकि मेरी शक्ल अरिजीत सिंह से मिलती है.” इस पर सलमान खान ने स्पष्ट किया कि अब वह और अरिजीत अच्छे दोस्त हैं.

Salman Khan (photo credit -google)

सलमान ने कहा, “अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह गलतफहमी थी और वह मेरी ही तरफ से थी.उसके बाद अरिजीत ने मेरे लिए गाने गाए हैं, टाइगर में मेरे साथ काम किया है, और अब वह गलवान में भी काम कर रहे हैं.”रवि गुप्ता ने कहा, “मुझे खुशी है कि अब सब कुछ ठीक हो गया है.”

क्या है पूरा विवाद?

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच विवाद की कहानी 2014 में एक अवॉर्ड शो से शुरू हुई थी.अरिजीत सिंह बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड लेने के लिए कैजुअल ड्रेस में चप्पल पहनकर स्टेज पर पहुंचे थे. सलमान खान, जो उस शो को होस्ट कर रहे थे, ने अरिजीत से पूछा, “सो गए थे क्या?” अरिजीत ने जवाब दिया, “आप लोगों ने ही सुला दिया.” सलमान ने पलटकर कहा, “इसमें मेरी गलती नहीं है, आपका ही गाना ” तुम ही हो” बज रहा है और लोग सो जा रहे हैं.”

Salman Khan (photo credit -google)

बस यहीं से दोनों के रिश्ते बिगड़ गए.सलमान ने अपनी फिल्मों बजरंगी भाईजान और सुल्तान से अरिजीत के गाए गानों को हटवा दिया था. लेकिन साल 2016 में अरिजीत सिंह ने सलमान के नाम एक माफीनामा लिखा, और धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते सुधरे. साल 2023 में अरिजीत सिंह ने सलमान के लिए “टाइगर 3” में गाना गाया, जो दोनों के बीच सुलह की निशानी है.

Salman Khan (photo credit -google)

अरिजीत ने मांगी थी सलमान से माफ़ी

2016 में, अरिजीत सिंह ने सलमान खान से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और उनसे सुल्तान फिल्म में अपने गाने को बनाए रखने की अपील की. अरिजीत सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने कई बार मैसेज और ईमेल के जरिए सलमान से माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.अरिजीत सिंह ने आगे लिखा, “…आपको (सलमान खान) लगता है कि मैंने आपका अपमान किया, लेकिन ऐसा नहीं है.” सुल्तान के गाने के बारे में उन्होंने कहा, “मैंने बहुत सारे गाने गाए हैं, लेकिन मैं आपका कम से कम एक गाना अपनी लाइब्रेरी में रखकर रिटायर होना चाहता हूं. प्लीज मेरी इस फीलिंग को खत्म न करें.”

ये भी पढ़ें:Waqf Bill:वक्फ बोर्ड संशोधन क़ानून से मुसलमानो के मौलिक अधिकार का हनन,DMK पहुंची कोर्ट

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article