Pawan Singh: भोजपुरी के मशहूर सिंगर और एक्टर पवन सिंह इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है. हमेशा से उनका और विवादों का पुराना नाता रहा है और हाल ही में उनके ऊपर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाएं हैं जिसके बाद वह हर जगह हेडलाइंस में है. विवादों के बीच उनके संघर्ष की भी बात हो रही है तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार 10 वीं पास पवन सिंह कैसे बनें पावर स्टार और करोड़ों के मालिक?

पवन सिंह का शुरुआती जीवन
पवन सिंह का जन्म बिहार के एक छोटे से गांव जोखड़ी में हुआ था. बचपन से ही उन्हें संगीत में गहरी रुचि थी.उन्होंने अपने चाचा से हारमोनियम बजाना सीखा और स्थानीय स्तर पर अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन करना शुरू किया. पवन सिंह की संगीत यात्रा यहीं से शुरू हुई, जो आगे चलकर उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार के रूप में स्थापित हुआ.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने साल , 2024 में चुनाव आयोग को हलफनामा पेश किया था और इसमें उन्होंने अपने एजूकेशन क्वालिफिकेशन को शेयर किया था. और हलफनामे के अनुसार पवन सिंह साल 2004 में भोजपुरी के आदर्श जनता प्राइमरी स्कूल से 10 वीं क्लास की परीक्षा को पास किया था.
10 वीं पास होने के बाद पवन सिंह ने अपना पूरा फोकस म्यूजिक पर सिफ्ट कर लिया और उनका पहला एलबम जो आया वो था “आढ़निया वाला” और यह साल 2007 में आया था जिसको जनता का मिला-जुला रिस्पांस मिला था.

“लॉलीपॉप लागेलू” से मिला फेम
पवन सिंह की किस्मत ने उनका साथ दिया और उनका गाना “लॉलीपॉप लागेलू” 2008 में रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया.इस गाने ने देश-विदेश में धूम मचा दी और पवन सिंह को रातों-रात स्टार बना दिया.इसके बाद, पवन सिंह की लोकप्रियता और बढ़ गई और वह भोजपुरी इंडस्ट्री के एक प्रमुख सितारे बन गए.

धीरे -धीरे पवन सिंह ने अपना भोजपुरी इंडस्ट्री में दबदबा बनाया और उन्होंने अपने गाने के साथ-साथ अपने अभिनय से भी लोगों को दीवाना बना दिया. एक्टिंग में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद वह हाल ही में राइज एंड फाल शो में भी दिखाई दिए थे जहां उनके देसी अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया था.
पवन सिंह का नेट वर्थ
पवन सिंह की नेट वर्थ 16.75 करोड़ रुपये से अधिक है, जो उनके चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार है. उनकी आय 2022-23 में 51 लाख रुपये थी, और पिछले 5 सालों में उनकी आय 16-51 लाख रुपये के बीच रही है. हालांकि, उनके ऊपर करीब 1 करोड़ रुपये का कर्ज भी है.
ये भी पढ़ें:Anjali Raghav: जानें कौन हैं अंजलि राघव? जिन्होंने पवन सिंह के चलते छोड़ दी भोजपुरी इंडस्ट्री

