Raj Kundra: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं और उनको इकोनॉमिक आफेंस विंग (EOW) के तरफ से 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में समन भेज दिया गया है और उन्हें 15 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले राज कुंद्रा को 10 सितंबर को पेश होना था लेकिन उन्होंने पेशी में समय मांगा था.

लुक आउट सर्कुलर किया गया जारी
ईओडब्ल्यू ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है और इसके तहत वह देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं और ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह पुष्टि भी किया राष्ट्रपति कंपनी कानून न्यायाधिकरण ( एनसीएलटी) के आडिटर को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को प्रारंभिक जांच के दौरान तीन बार तलब किया गया था लेकिन दोनों ने लंदन में रहने का हवाला देते हुए अपने वकील को भेज दिया था लेकिन ईओडब्ल्यू को लगा कि वकील ने पूरी जानकारी नहीं दी जिसके बाद औपचारिक एफआईआर दर्ज की गई है और इस मामले में उन पर व्यवसायी द्वारा लगभग 60 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का आरोप है और अब ईओडब्ल्यू ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है जिससे वह देश से बाहर न जा सकें.

जानें क्या हैं पूरा मामला?
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर एक व्यवसायी दीपक कोठारी ने 60.48 करोड़ रुपए का धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और दावा किया है कि दोनों ने बिजनेस बढ़ाने के नाम पर पैसे लिया है और उसे अपने निजी जीवन में खर्च कर दिया है. यह मामला साल 2015 से साल 2023 के बीच का है जब उन्होंने कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में लगाए थे और उन्होंने इल्जाम लगाया है कि दोनों ने पैसे कंपनी में लगाने के जगह खुद खर्च कर दिए हैं.
शिकायतकर्ता ने यह दावा किया है कि उन्होंने अप्रैल 2015 में एक शेयर समझौते के तहत 31.9 करोड़ रुपए और सितंबर 2015 में एक पूरक समझौते के तहत 28.5 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. एफआईआर में कहा गया है अप्रैल 2016 में पर्सनल गारंटी देने के बावजूद शिल्पा शेट्टी ने सितंबर 2016 में डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. कोठारी को बाद में पता चला कि साल 2017 में एक अन्य समझौते पर चूक करने के कारण कंपनी के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही चल रही थी और फिलहाल अब इस पूरे मामले में जांच चल रही है.

वकील ने क्या कहा
शिल्पा शेट्टी के वकील की दलील शिकायतकर्ता दीपक कोठारी के वकील जैन श्राफ ने कहा कि उनके मुवक्किल ने सबूतों के साथ पैसे निवेश किए थे और कंपनी ने उन्हें गुमराह किया है और वही अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने इन इल्जामों को खारीज किया है और उनका कहना है कि शिकायतकर्ता खुद कंपनी के पार्टनर थे और उनके बेटे को डायरेक्टर बनाया गया था और अगर कंपनी को फायदा होता तो दोनों में बांटा जाता.
ये भी पढ़ें:Shilpa Shetty और Raj kundra की बढ़ी मुश्किलें! लगा 60.4 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

