Sunday, July 20, 2025

Spirit फिल्म से निकलने के बाद Deepika Padukone ने लीक की स्क्रिप्ट! डायरेक्टर का फूटा गुस्सा

Must read

Spirit:फिल्म “स्पिरिट” से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. संदीट रेड्डी वागा के बात से पता चलता है कि वह काफी नाराज़ हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनका गुस्सा अभिनेत्री दीपीका पादुकोण पर है.

Spirit film (photo credit google?)

तृप्ति डिमरी ने दीपिका को किया रिप्लेस

एनिमल और कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में डायरेक्ट कर चुके संदीप रेड्डी वागा की अपकमिंग फिल्म स्पिरिट से दीपिका पादुकोण को निकाल दिया गया है. तृप्ति डिमरी ने दीपिका को फिल्म में रिप्लेस कर दिया है जिसके बाद फिल्म का विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने X अकाउंट के पोस्ट में लिखा है कि जब वह किसी को स्क्रिप्ट सुनाते हैं तो पर 100 प्रतिशत भरोसा करते हैं. हमारे बीच बिना कहे नान डिस्क्लोजर एग्रीमेंट होता है लेकिन ऐसा करके आपने बता दिया कि आप क्या है. एक यंग एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी स्टोरी को लीक करना क्या यही आपका फेमिनिज्म है. एक फिल्म मेकर के तौर पर मैंने अपने क्राफ्ट पर सालों कड़ी मेहनत लगाई है. लेकिन तुम यह समझ नहीं पाईं न समझोगी. ऐसा करो , अगली बार पूरी कहानी बोलना, क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. डर्टी पीआर गेम. मुझे ये कहावत बहुत पसंद हैं – खंदक में बिल्ली खंबा नोचे.

Spirit film (photo credit google?)

दीपाका पर फूटा डायरेक्टर का गुस्सा

स्पिरिट फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्ट को लीक करने का अभिनेत्री पर आरोप लगाया है.अब फिल्म में दीपिका पादुकोण के जगह तृप्ति डिमरी नज़र आएंगी. दरअसल, सुत्रो कि मानें तो दीपिका ने फिल्म में काम करने की कई शर्तें रखी थी जिन्हें संदीप रेड्डी वंगा ने स्वीकार नहीं किया और उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया.

Spirit film (photo credit google?)

अभिनेत्री दीपिका को स्पिरिट फिल्म में प्रभास के साथ कास्ट किया गया था लेकिन प्रग्नेंसी के चलते उन्हें इस फिल्म को छोड़ना चाहती थी हालांकि संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की शूटिंग को टाल दिया था इसके बावजूद दीपिका ने फिल्म में काम करने की बहुत सी शर्त रख दी जिसमें वह चाहती थी कि उन्हें सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट दी जाएं हफ्ते में 5 दिन काम,प्रॉफिट में हिस्सेदारी हो और तेलुगू डॉयलॉग्स न दिए जाएं जैसी बहुत सी डिमांड की गई थी. अभिनेत्री के बढ़ते डिमांड से नाखुश होकर संदीप रेड्डी ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया. उनकी जगह अब तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है और इसका ऑफियशल अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Plastic surgery कराकर ट्रोल हुई Mouni Roy, भूतनी फिल्म के प्रमोशन में आई नज़र

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article