Sunday, April 13, 2025

Pm Modi ने काशी में किया ऐतिहासिक ऐलान! 2036 में ओलंपिक भारत में होगा

Must read

Pm Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहंदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए काशी के युवाओं को बड़ा सौगात दिया गया. Pm Modi ने काशी को युवाओं को संबोधित करते हुए एक जरूरी संदेश दिया. नरेंद्र मोदी ने कहा साल 2036 में ओलंपिक भारत में हूं इसके लिए हम प्रयासरत है लेकिन आप लोगों को भी ओलंपिक के मेडल को चमकाने की तैयारी में अभी से जुड़ जाना चाहिए.

इसके लिए बनारस में नए स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है जिससे युवाओं को खेल में आगे बढ़ने और देश का नाम रोशन करने के लिए विकसित किया जा सके.

Pm Modi

जानें पीएम मोदी ने क्या कहा?

वाराणसी, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री काशी वासियों को संबोधित करते हुए मोदी कहते हैं, “आने वाले महीनों में, जब सभी विकास कार्य पूरे हो जाएंगे, जब वाराणसी से आने और जाने के लिए आसान हो जाएगा, तो काम में प्रगति होगी और शून्य में भी काम करना शुरू हो जाएगा.इसके अलावा कमाई दवाई के लिए आने वाले लोगों को बनारस में बहुत सुविधा मिलेगी. अब बनारस में CT ropeway का ट्रायल भी शुरू हो गया है. बनारस अब दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में होगा जहां ऐसी सुविधा मिलेगी. वाराणसी में विकाश का इंफ्रास्ट्रक्चर का कोई भी काम होता है इसका पूरा पूर्वांचल के नौजवानो को और बहुत ज़ोर इसपर भी है कि काशी के युवाओं को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने के लगातार मौके प्राप्त हो और अब 2036 में ओलंपिक भारत में इसके लिए हम लगें हुए हैं. लेकिन ओलंपिक में मैडम चमकाने के लिए काशी के वासियों को अभी से लगना होगा. इसलिए आज बनारस में नए स्टेडियम बन रहें हैं……”

Pm Modi ने संबोधित में यूनीटि मॉल का जिक्र किया

Pm Modi ने अपने संबोधन में बनारस में एक नई स्पोर्ट्स कंपलेक्स का जिक्र करते हुए बनारस में सैकड़ो खिलाड़ी उसमें ट्रेनिंग ले रहे हैं और और अपने प्रतिभा को दिखाने का आवश्यक प्राप्त कर रहे है. आगे प्रधानमंत्री ने यूनिटी मॉल का भी जिक्र किया.

Pm Modi

Pm नरेंद्र मोदी ने कहा काशी के हर मोहल्ले में भारत का एक अलग ही रंग दिखाई देता है जिससे मुझे अत्यधिक खुशी होती है. उन्होंने आगे उल्लेख किया कि यहां यूनिटी मॉल बनने जा रहा है जहां भारत के अलग-अलग जिलों का उत्पाद एक ही छत के नीचे प्राप्त होगा.

पीएम मोदी ने काशी की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता के संगम पर भी ज़ोर दिया और अपना भाषण समाप्त करते हुए लास्ट में-“नमः पार्वती पते हर हर महादेव” बोलकर समाप्त किया.

ये भी पढ़ें:Weight Loss: पीएम मोदी ने मन की बात में बताया वज़न घटाने का मंत्र,दिया ये सलाह

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article