Viral : सोशल मीडिया पर आएं दिन कुछ ना कुछ वायरस होता ही रहता है और हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर का विडियो पाकिस्तान के कराची में एक रेव पार्टी क्लब में डांस करते हुए तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह विडियो हर कोई देखकर दंग रह गया है लेकिन जब इस विडियो की सच्चाई सामने आई तो सभी ने राहत की सांस ली.

लोगों ने दिया रिएक्शन
करीना कपूर का विडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वैसे ही बवाल मच गया. विडियो देखने के बाद उनके फैन्स को गुस्सा आया और उन्होंने विडियो हटाने की मांग की. एक यूजर ने कहा-” इस विडियो को तुरंत डिलीट करों इससे पहले करीना इसे देखें.” वही दूसरे यूजर ने कहा -” यह बिल्कुल अस्वीकार कार्य है और हमारे आइकन का अपमान भी है.” वही अन्य यूजर ने कहा -” इस विडियो को जल्द से जल्द हटा देना चाहिए.”

Viral हुआ Kareena Kapoor का डांस
सोशल मीडिया पर करीना कपूर का विडियो आग की तरह फैल रहा है.इस विडियो में करीना कपूर का एनिमेशन अवतार (Ai version) दिखाया गया है और यह करीना कपूर का वास्तविक डांस विडियो नहीं है. हालांकि पहले इस विडियो पर करीना कपूर के फैंस आगबबूला हो गए थे लेकिन जब विडियो की सच्चाई सामने आई तो सभी ने राहत की सांस ली.

यूजर्स ने विडियो पर किया कमेंट
करीना कपूर के इस विडियो पर उनके फैन्स ने पाकिस्तान पर तंज कसा है और वहां के आर्थिक स्थिति और रेव पार्टी के आयोजन पर सवाल खड़े किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया -” पाकिस्तान में अब से होने लगी रेव पार्टी?” दूसरे यूजर ने कहा -” मुझे लगा तुम लोगों के पास सिर्फ क्रिकेट के पैसे होते हैं.” वही बहुत से यूजर्स ने पाकिस्तान पर सवाल किए कि उनके पास इन सब के लिए पैसे हैं लेकिन बाकी चीजों के लिए नहीं.”
यहां देखें विडियो –https://www.instagram.com/reel/DIMkZ9aTYlD/?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igsh=ZDNlZDc0MzIxNw==
बता दें कि पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और यहां की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जहां बिजली की कमी एक बड़ी समस्या है वहां रेव पार्टी में बिजली धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है और करीना कपूर का यह विडियो उनके फैन्स को भी कुछ रास नहीं आ रहा है. करीना कपूर के फैंस ने इस विडियो की आलोचना करते हुए इसे सोशल मीडिया से हटाने की मांग की है वही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे निंदनीय हरकत बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Anushka Sharma ने virat kohli को लगाया गले और संवारे बाल, वायरल हुआ विडियो देखें क्यूट मोमेंट्स!