Monday, April 7, 2025

Mahira sharma ने क्रिकेटर सिराज संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी! कही ये बात

Must read

Mahira sharma: बिग बॉस 13 फेम Mahira sharma एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुकी है और इस बार वज़ह उनके एक्स पारस छाबरा नहीं बल्कि Cricketer Mohammed Siraj के चलते है. हाल ही में उन्होंने Cricketer संग अपने अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है.

Mahira sharma

Mahira sharma ने अपने अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 13 फेम अभिनेत्री माहिरा शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने क्रिकेटर संग चल रहे अपने अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि अभिनेत्री माहिरा शर्मा कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 13 के बाद से ही पारस छाबरा संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थी लेकिन बीते दिनों दोनों के Breakup की खबरों ने सबको हैरान कर दिया वहीं हाल ही में वह cricket Mohammed Siraj संग अफेयर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Mahira sharma

अफेयर पर बोली माहिरा

Mahira sharma ने सिराज संग अपने अफेयर पर कहा कि वह cricketer को डेट नहीं कर रही है और आगे उन्होंने कहा फैंस उन्हें अलग-अलग लोगों और को-एक्टर्स के साथ जोड़ते रहते है और विडियो एडिट करते रहते हैं जिसपर उनका कोई भी कंट्रोल नहीं है.

Mahira sharma

बता दें कि अभिनेत्री Mahira sharma को Fame Bigg Boss 13 से मिला था और उसमें अभिनेत्री को काफी पसंद भी किया गया था. महिरा शर्मा और पारस छाबरा का नाम शो में ही जुड़ा और दोनों ने लगभग दो साल तक एक दूसरे को डेट किया था.

ये भी पढ़ें :Ankita Lokhande के खिलाफ दर्ज हुआ मान हानि का केस, “Cheap” कह बुरी फंसी अभिनेत्री

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article