Monday, August 4, 2025

Yuzvendra Chahal ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी! बोले -“हैप्पी मैरिज” का कर रहे थे ढोंग..

Must read

Yuzvendra Chahal:क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है और अब तलाक के बाद चहल ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि साल के शुरुआत में उन पर धोखाधड़ी के आरोप लग रहे थे तब वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. हाल ही उन्होंने इस पर खुल के बात की है और शादी में हो रहे गड़बड़ियों के बारे में भी बताया.

Yuzvendra Chahal (photo credit -google)

हैप्पी मैरिज का ढोंग कर रहे थे

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. इस साल मार्च में ही दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए थे जिसके बाद वह चहल ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए शादी में हुए गड़बड़ियों की बात की. उन्होंने बताया कि जब इस साल उन‌ पर जब धोखाधड़ी के आरोप लगे थे और तलाक की अफवाहें तेज़ हो गई थी तब वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे. बता दें कि यह बात उन्हें राज शमानी के पोडकास्ट में कही थी. आगे उन्होंने कहा -” यह सब काफी समय से चल रहा था. हमने यह तय किया था कि जब तक उस स्थिति पर नहीं पहुंचेंगे जहां से वापसी संभव न हो हम कुछ नहीं कहेंगे. हम सोशल मीडिया पर एक नार्मल कपल के तरह रहते थे.” जब चहल से पूछा गया कि क्या वह उस समय सिर्फ दिखावा कर रहे थे इस पर उन्होंने सिर को हिलाकर हां कहा.

Yuzvendra Chahal (photo credit -google)

चहल ने रिश्तों को समझौता

आगे भारतीय क्रिकेटर ने कहा -“रिश्ता एक समझौते की तरह होता है. अगर एक नाराज़ होता है तो दूसरे को सुनना पड़ता है और कभी-कभी दोनों का नेचर साथ में मेल नहीं खाता है. मैं इंडिया के लिए खेल रहा था और वह अपना काम कर रही थी और ऐसा एक दो साल चल रहा था.”

Yuzvendra Chahal (photo credit -google)

आगे उन्होंने कहा-” मैं इधर भी समय दे रहा था और उधर भी लेकिन रिश्ते के बारे में सोचने का समय ही नहीं बचा. और फिर हर दिन लगता छोड़ो रहने देते हैं. सब की अपनी जिंदगी होती है और अपना लक्ष्य होता है. एक पार्टनर के तौर पर आपको साथ देना होता है.”

चहल बोले उन्होंने कभी धोखा नहीं किया

आगे भारतीय क्रिकेटर ने कहा -” जब मेरा तलाक हुआ लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा. लेकिन मैंने जिंदगी में कभी भी धोखा नहीं दिया है.मेरी दो बहनें हैं और मैंने हमेशा महिलाओं का सम्मान करना अपने माता-पिता से सीखा है. यह जरूरी नहीं है कि मेरा नाम जिसके साथ जोड़ा जा रहा हो तो लोग व्यू पाने के लिए कुछ भी लिख दे.”

Yuzvendra Chahal (photo credit -google)

आगे युजवेंद्र चहल इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं -” मेरे मन में सुसाइड करने के विचार आते थे मैं अपने जिदंगी से थक चुका था. मैं दो घंटे रोता था और सिर्फ दो घंटे सोता था. ऐसा 40-45 दिनों तक चला और मैं क्रिकेट से ब्रेक चाहता था . मैं क्रिकेट में इतना व्यस्त था कि ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था. मैंने दोस्त के साथ इन चीजों को शेयर किया था.”

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का फैसला 20 मार्च 2025 को मुंबई के बांदा हाईकोर्ट में आया था. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद 22 दिसंबर 2020 में शादी की थी.

ये भी पढ़ें:Yuzvendra-Dhanashree Divorce: तलाक पर कोर्ट का फैसला! क्रिकेटर देगा एक्ट्रेस को इतने करोड़

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article