Wednesday, July 30, 2025

Yuzvendra chahal के हारने पर Dhanshree के किया पोस्ट! हुआ तेज़ी से वायरल

Must read

Yuzvendra Chahal:मंगलवार 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच विराट कोहली की टीम जीत चुकी है और ऐसे में युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में धनश्री ने आईपीएल का फाइनल होने के बाद एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने विराट कोहली को बधाई दी है. धनश्री और युजवेंद्र चहल को तलाक लिए लगभग तीन महीने हो गए हैं और धनश्री का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

Yuzvendra chahal (Photo credit- Google)

धनश्री वर्मा के पोस्ट से मचा बवाल

धनश्री वर्मा ने विराट कोहली की टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट को शेयर किया जिसमें उन्होंने विराट कोहली को ट्राफी उठाते हुए फोटो को शेयर किया और उन्होंने लिखा -” फाइनली नंबर 18, नंबर 18 के लिए. बधाई हो विराट कोहली और टीम.” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है क्योंकि उनके एक्स पति युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वही विराट कोहली की टीम को जीत मिला. बता दें कि चहल पहले 2014-2021 आरसीबी के टीम में थे लेकिन 2022 से आरसीबी से ड्रॉप आउट हो गए और इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को ज्वाइन कर लिया. फिर साल 2025 में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलें और इसी बीच धनश्री वर्मा ने आरसीबी को जीतने की बधाई दे दी. बता दें कि धनश्री वर्मा पहले से ही आरसीबी को सपोर्ट करते नज़र आई है और चहल के बाहर होने के बाद भी आरसीबी के लिए उनका सपोर्ट जारी रहा.

Yuzvendra chahal (Photo credit- Google)

तलाक पर‌ धनश्री ने तोड़ी थी चुप्पी

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया पर चल रही झूठी और आलोचनात्मक बातों पर ध्यान नहीं देती है. धनश्री ने कहा कि वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रही है और लोगों के सामने खुद को सकारात्मक तरीके से पेश करने की कोशिश कर रही है. धनश्री ने कहा कि लोग सच्चाई से कोसों दूर हैं. मैं किसी को नीचा दिखाना नहीं चाहती. मैं अपने काम पर ध्यान देती हूं और लोगों के सामने खुद को अच्छे तरीके से पेश करने की कोशिश करती हूं.

Yuzvendra chahal (Photo credit- Google)

वह आगे कहती हैं कि -” मैं अपने काम में ही लगी रहती हूं और मेरी नियत हमेशा अच्छी रही है. आत्मविश्वास खुद से प्यार करना और अनुशासन ही मेरी जिंदगी में सबसे जरूरी बातें हैं. मुझे भरोसा है कि एक दिन उनकी सच्चाई कुछ सामने आ जाएगी.” बता दें की धनश्री से जब पूछा गया कि यह क्या वह दोबारा प्यार को एक मौका देना चाहेंगे. इसपर उन्होंने कहा माना कि वह इस सोच के खिलाफ नहीं है. लेकिन फिलहाल उनके लिए उनका करियर सबसे जरुरी है. उन्होंने कहा कि प्यार की बात करें तो ऐसी चीजें प्लान नहीं की जाती और अगर नसीब में अच्छा लिखा है तो क्यों नहीं कौन प्यार नहीं करना चाहता है.”

बुरी तरह ट्रोल हुई थी धनश्री

क्रिकेटर चहल से तलाक के बाद धनश्री को बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और उन्हें इस रिश्ते के टूटने का जिम्मेदार ठहराया जाने लगा. वहीं चलह का नाम इन दिनों आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में है.

ये भी पढ़ें:GT vs SRH: मैच में अंपायर के फैसले से हुआ बवाल! शुभमन गिल ने खोया आपा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article