Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही एक नया इतिहास रच दिया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक पद पर कार्यरत मुख्यमंत्री बन चुके है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव,एनडी तिवारी, मायावती और अखिलेश यादव जैसे मुख्यमंत्री को पीछे छोड़ दिया है. बतौर मुख्यमंत्री वह साल 2017 से इस पद पर हैं और अब तक उन्होंने बतौर सीएम 8 साल 132 दिनों तक इस पद पर कार्यरत रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के इतिहास में लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले नेता बन गए है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो पहले गोविंद बल्लभ पंत के नाम दर्ज था. पंत का कार्यकाल आठ साल और 127 दिनों का था.
योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 में मुख्यमंत्री का पद संभाला और साल 2022 में फिर से चुने गए जिससे वह प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए जिन्होंने पूरा कार्यकाल के बाद दोबारा पद संभाला. वह उत्तर प्रदेश के 21 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए थे लेकिन उनकी गणना 22 वें मुख्यमंत्री के रुप में की जाती है. योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की खास बात यह है कि उन्होंने न केवल अपना पहला कार्यकाल की खास बात यह है कि उन्होंने न केवल अपना पहला कार्यकाल पूरा किया बल्कि साल 2022 में फिर से जीत हासिल लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बना.

साल 2017 में सीएम बने थे योगी
साल 2017 में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम बनें थे और विधानसभा चुनाव के दौरान योगी बीजेपी के सबसे प्रतिभाशाली चेहरों में से एक थे. उनकी लोकप्रियता और प्रभाव का फायदा पार्टी को मिला और उन्होंने पूरा बहुमत हासिल किया.
इसके बाद 19 मार्च साल 2017 को योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. योगी आदित्यनाथ ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1998 में गोरखपुर में लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर की थी जब वह महज़ 26 वर्ष के थे और वह देशों के सबसे युवा सांसदों में से एक थे. इसके बाद वह गोरखपुर से लगातार पाच बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे और वह गोरखपुर की गोरक्षनाथ पीठ के मठ के महंत भी है और साल 2014 से इस पद पर कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा